नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक जोड़े की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे लेकर भ्रामक और गलत दावा किया जा रहा है। वायरल पोस्ट में कहा जा रहा है कि तस्वीर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत की बेटी और उनके दामाद की है, और यह भी दावा किया जा रहा है कि मोहन भागवत के दामाद मुस्लिम हैं। इस दावे को राजनीतिक और धार्मिक संदर्भों से जोड़ते हुए यूजर्स तस्वीर को बड़े पैमाने पर शेयर कर रहे हैं।

विश्वास न्यूज की जांच में सामने आया कि वायरल तस्वीर का RSS प्रमुख मोहन भागवत या उनके परिवार से कोई संबंध नहीं है। दरअसल, यह तस्वीर बिहार के पूर्व सांसद और चर्चित बाहुबली नेता आनंद मोहन तथा उनकी पत्नी और शिवहर से मौजूदा सांसद लवली आनंद की है। वहीं, आरएसएस के पूर्व दिल्ली प्रांत प्रचार प्रमुख और वर्तमान में संघ की सहायक प्रकाशन सुरुचि प्रकाशन के अध्यक्ष राजीव तुलीने ने स्पष्ट किया कि मोहन भागवत अविवाहित हैं।

क्या है वायरल पोस्ट में ?

फेसबुक यूजर ‘पूरन आर्या’ ने 17 जनवरी 2026 को ‘शेयर न्यूज’ नाम के एक ग्रुप पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें एक तस्वीर के साथ लिखा है, “RSS के प्रमुख नेता मोहन भागवत का दामाद एक मुस्लिम है यानि कि अंधभक्तों का सारा दामाद मुस्लिम है और वह चले हैं हिंदू राष्ट्र बनाने।”

पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।

पड़ताल

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने गूगल लेंस के जरिए वायरल तस्वीर को सर्च किया। सर्च में हमें यह तस्वीर कई न्यूज वेबसाइट पर मिली। 24 अप्रैल 2023 को ‘न्यूज18’ की वेबसाइट पर इस तस्वीर को एक खबर के साथ पब्लिश किया गया है। तस्वीर के साथ दी गई मालूमात के अनुसार, यह राजपूत लीडर आनंद मोहन हैं।

इसी कड़ी में हमने पड़ताल को आगे बढ़ाया और हमें जी न्यूज की वेबसाइट पर दी गई फोटो गैलरी में कई तस्वीरों के साथ यह वायरल तस्वीर भी मिली। यह बिहार के नेता मोहन आनंद हैं और इनके साथ नजर आ रही महिला इनकी पत्नी लवली आनंद हैं।  

खबरों के अनुसार, आनंद मोहन बिहार के एक कुख्यात बाहुबली नेता हैं, जिन्हें 1994 में गोपालगंज के दलित आईएएस अधिकारी और तत्कालीन जिलाधिकारी की भीड़ द्वारा हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था। इस मामले में 2007 में पटना हाईकोर्ट ने उन्हें मृत्युदंड सुनाया, जिसे 2008 में आजीवन कारावास में बदल दिया गया। इसके बावजूद आनंद मोहन 1996 में जेल में रहते हुए ही बिहार के शिवहर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए थे। हालांकि, सजा के बाद वे खुद चुनाव नहीं लड़ सके, लेकिन जेल में रहते हुए उन्होंने अपनी पत्नी लवली आनंद को 2010 में कांग्रेस और 2014 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतारा। और मौजूदा वक्त में लवली आनंद जनता दल (यूनाइटेड) से बिहार के शिवहर से सांसद हैं।  

अब बारी थी वायरल पोस्ट से जुड़ी पुष्टि करने की। हमने हमारे सहयोगी दैनिक जागरण के बिहार में पॉलिटिक्स को कवर करने वाले सीनियर संवाददाता  रमन शुक्ला से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि इस तस्वीर के साथ आरएसएस से जुड़ा दावा फर्जी है। यह महिला लवली आनंद हैं और यह शिवहर से सांसद हैं और यह बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी हैं।

कुछ दिनों पहले एक महिला की तस्वीर को शेयर करते हुए मोहन भगवत की बेटी का दावा किया था। इसी को लेकर हमने आरएसएस के पूर्व दिल्‍ली प्रांत प्रचार प्रमुख और वर्तमान में संघ की सहायक प्रकाशन सुरुचि प्रकाशन के अध्यक्ष राजीव तुली से संपर्क किया। उन्‍होंने इसे फर्जी बताया।और कहा कि मोहन भागवत अविवाहित हैं। 

अब बारी थी फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ‘पुरन आर्या’ की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि यूजर को पांच हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वहीं, यूजर के बायो के अनुसार, वह महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।  

The post Fact Check: मोहन भागवत के मुस्लिम दामाद के नाम पर वायरल हो रही तस्वीर बिहार के पूर्व सांसद की है  appeared first on Vishvas News.

Copyright 2025. All right reserved. Nagar Varta Website Design by E- MEDIA Web & App - 7999906109
error: Content is protected !!