नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में 14 दिसंबर को बोंडी बीच पर हनुक्का इवेंट के दौरान हुई गोलीबारी में 15 लोग मारे गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना को अंजाम देने वाले बाप-बेटे का नाम साजिद अकरम और नवीद अकरम हैं। हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति को बहादुरी से एक शूटर को पकड़ते और निहत्था करते देखा जा सकता है। जहां एक ओर सोशल मीडिया पर इस व्यक्ति का नाम अहमद अल अहमद बताते हुए काफी सराहना की जा रही है, वहीं कुछ यूजर इस वीडियो के स्क्रीनशॉट को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि इस शख्स का नाम एडवर्ड क्रैबट्री है, अहमद अल अहमद नहीं।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि असल में वीडियो में दिख रहे बंदूकधारी को निहत्था करने वाले बहादुर शख्स का नाम अहमद अल अहमद है, एडवर्ड क्रैबट्री नहीं।

क्या है वायरल पोस्ट?

फेसबुक यूजर Gurnam Singh ने 16 दिसंबर 2025 को वीडियो के स्क्रीनशॉट को शेयर (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा, “सिडनी में यहूदियों पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाले नावेद अकरम के अब्बा से राइफल छिनने कर कई जिंदगियों को बचाने वाले बहादुर आदमी का नाम अहमद अल अहमद नहीं, बल्कि एडवर्ड क्रैबट्री है। आतंकियों के मजहब के बचाव के लिए वामपंथियों ने प्रचार किया कि बंदूक छिनने वाले का नाम अहमद है, ताकि ऑस्ट्रेलिया के नागरिक गुस्से में न आये। ये बिल्कुल वैसा ही है जैसे भारत मे दंगों के समय दूसरा गुट मानव चेन बनाकर मंदिरों की रक्षा करता है ।”

पड़ताल

वायरल दावे की जांच के लिए हमने कीवर्ड सर्च का सहारा लिया। हमें इस घटना को लेकर कई खबरें मिलीं। अल जज़ीरा की 14 दिसंबर 2025 की खबर में ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज के हवाले से पुष्टि की गई कि बंदूकधारी को निहत्था करने वाले शख्स का नाम अहमद अल अहमद है।

एनबीसी न्यूज की 14 दिसंबर 2025 की खबर में भी हमलावर को निहत्था करने वाले शख्स का नाम अहमद अल अहमद ही बताया गया। खबर के अनुसार, गोली लगने के कारण उनका ऑपरेशन हुआ और फिलहाल वे रिकवरी में हैं।

द गार्डियन की 16 दिसंबर 2025 की खबर में भी इस शख्स का नाम अहमद अल अहमद ही बताया गया। खबर के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज ने भी अहमद से अस्पताल में मुलाकात की और उनकी सराहना की। खबर में इस मुलाकात का वीडियो भी देखा जा सकता है।

इस मामले में दैनिक जागरण के लिए अंतरराष्ट्रीय खबरें कवर करने वाले वरिष्ठ संवाददाता जेपी रंजन ने भी कन्फर्म किया कि सिडनी हमले में बंदूकधारी को निहत्था करने वाले बहादुर शख्स का नाम अहमद अल अहमद है, एडवर्ड क्रैबट्री नहीं।

बोंडी बीच हमला

सिडनी, ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच पर 14 दिसंबर 2025 को एक आतंकवादी हमला हुआ। यह हमला उस समय हुआ, जब लोग यहूदी त्यौहार हनुक्का का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए थे। शाम के लगभग 6:40 बजे दो बंदूकधारियों ने भीड़ पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 15 से अधिक लोगों की मौत हो गई और लगभग 40 लोग घायल हुए। मृतकों में बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। हमलावरों की पहचान 50 वर्षीय साजिद अकरम और उसके 24 वर्षीय बेटे नवीद अकरम के रूप में की गई है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में साजिद अकरम मारा गया, जबकि नवीद गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में पुलिस हिरासत में है।

गलत पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Gurnam Singh के 51000 से अधिक फॉलोअर्स हैं।

The post Fact Check: सिडनी हमले में बंदूकधारी को निहत्था करने वाले बहादुर शख्स का नाम अहमद अल अहमद है, एडवर्ड क्रैबट्री नहीं appeared first on Vishvas News.

Copyright 2025. All right reserved. Nagar Varta Website Design by E- MEDIA Web & App - 7999906109
error: Content is protected !!