नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि नए साल 2026 की खुशी में एयरटेल, जियो, वीआई और बीएसएनएल की तरफ से 3 महीने का फ्री रिचार्ज दिया जा रहा है। पोस्ट में दिए गए लिंक को क्लिक कर 84 दिन का फ्री रिचार्ज प्राप्त किया जा सकता है।
विश्वास न्यूज़ ने वायरल पोस्ट की जांच की और दावे को फर्जी पाया। फ्री रिचार्ज के नाम से वायरल किया जा रहा लिंक फर्जी है। लोग अब इस फेक लिंक को शेयर कर रहे हैं।
क्या हो रहा है वायरल ?
विश्वास न्यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर कई यूजर्स ने इस पोस्ट को शेयर किया है, जिसमें लिखा गया है, “नई साल की खुशी में ये वेबसाइट भारत के सभी यूजर्स Airtel Jio VI BSNL को 3 महीने का फ्री रिचार्ज दे रही है ऑफर खत्म होने से पहले फ्री रिचार्ज कर ले मैंने भी इससे अपना 3 महीने का फ़्री Recharge किया है, आप भी अभी नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके 84 दिन का Free Recharge प्राप्त करें ऑफर कुछ समय तक रहेगा।” https://Recharge.in@rtpumt.com/Recharge/id=NYwX8EmZ
ऐसे ही एक फेसबुक यूजर ‘offer wala18’ ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दावा किया गया है, “नए साल तक सभी पढ़ने वाले बच्चों को तीन-तीन महीने का रिचार्ज फ्री में दिया जाएगा.Jio, Airtel, Vi Free Mobile Recharge”

पड़ताल
हमने सबसे पहले टेलीकॉम कंपनियों के नाम से 84 दिनों का फ्री रिचार्ज दिए जाने के ऑफर्स को सर्च किया। हमें वायरल दावे से जुड़ी कोई भी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।
जांच में आगे हमने पोस्ट में दिए गए लिंक के यूआरएल पर गौर किया। हमने पाया कि पोस्ट के साथ दिए गए लिंक का यूआरएल dcrraj.in है, जिससे साफ है कि यह किसी आधिकारिक वेबसाइट का लिंक नहीं है।
आगे हमने एयरटेल, जियो, वीआई और बीएसएनएल के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगाला। हमें कहीं भी, ऐसे किसी रिचार्ज ऑफर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। हमने इन सभी टेलीकॉम कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट्स को भी चेक किया। हमें वहां भी फ्री रिचार्ज के दावे से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली।
दूसरा दावा: वायरल पोस्ट में मौजूद पीएम मोदी के वीडियो के बारे में जानने के लिए हमने इनविड टूल की मदद से इसके कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। हमें वीडियो का लंबा वर्जन ‘PMO India’ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 24 फरवरी 2019 को शेयर किया गया था। यह वीडियो पीएम मोदी का गोरखपुर में दिए गए भाषण का है।
हमने सरकार की आधिकारिक वेबसाइट ‘इंडिया डॉट गवर्नमेंट डॉट इन’ पर भी इस बारे में सर्च किया। हमें वहां पर भी दावे से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली।
हमें वायरल वीडियो के डीपफेक होने का संदेह हुआ। हमने इसे चेक करने के लिए एआई डिटेक्शन टूल हाइव मोडरेशन का इस्तेमाल किया। टूल ने ऑडियो के 99 फीसदी तक डीपफेक होने की संभावना जताई।

हमने वीडियो को एक अन्य टूल ‘aurigin.ai’ की मदद से सर्च किया। इस टूल ने वीडियो को 100 फीसदी एआई बताया है।

हमने पोस्ट को साइबर एक्सपर्ट एवं इंडियन साइबर आर्मी के संस्थापक किसलय चौधरी के साथ शेयर किया। उन्होंने लिंक को फर्जी बताते हुए कहा कि यह लिंक पहले आपका डेटा चुराता है और फिर आपके पैसे। आज के समय में निजी डेटा को हैक करने के कई नए तरीके आ चुके हैं। ऐसे में, किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए और इस तरह के लुभावने ऑफरों से बचना चाहिए। ये ठगी का एक तरीका है।
पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर एक खास विचाधारा से जुड़ी पोस्ट्स को ही शेयर करता है।
विश्वास न्यूज समय-समय पर ऐसे कई दावों की पड़ताल करता है। हमारी वेबसाइट पर इन दावों से जुड़ी फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को पढ़ें।
The post Fact Check: नए साल पर तीन महीने का फ्री मोबाइल रिचार्ज देने के दावे से FAKE लिंक वायरल appeared first on Vishvas News.
