नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बांग्लादेश में हाल ही में हिंदू युवकों की हत्या समेत अन्य अल्पसंख्यकों पर भी हमले हुए हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि हालिया हिंसा के बीच बांग्लादेश में बमबारी शुरू हो गई है। वीडियो में एक इमारत से धुआं उठने के साथ ही ही अफरातफरी के माहौल के बीच कई लोगों को घायल अवस्था में जमीन पर लेटे हुए देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने इसकी जांच की तो पता चला कि बांग्लादेश के ढाका में जुलाई में स्कूल पर एक एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ था। उस हादसे के वीडियो को अब बांग्लादेश में हो रही हिंसा के दौरान का बताकर गलत दावा किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट?
इंस्टाग्राम यूजर funny_junction_a11 ने 28 दिसंबर को वीडियो को पोस्ट (आर्काइव लिंक) किया है। इस पर लिखा है, “बांग्लादेश में बम बारी चालू हो गया।“

पड़ताल
वायरल दावे की जांच के लिए हमने वीडियो का कीफ्रेम निकालकर उसे गूगल लेंस से सर्च किया। 21 जुलाई को फेसबुक यूजर ‘Dainik Boishammo Muktto-দৈনিক বৈষম্য মুক্ত’ ने वायरल क्लिप का लंबा वर्जन पोस्ट किया है। इसमें लिखा है, “प्लेन क्रैश के बाद माइंड ईस्टन स्कूल का अंदर का हिस्सा“।

इंस्टाग्राम यूजर faisal_al_mazahiri ने 22 जुलाई को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, बांग्लादेश एयर फोर्स ट्रेनिंग जेट ढाका के स्कूल में क्रैश हो गया।

इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर 22 जुलाई को इससे संबंधित खबर छपी है। इसमें हादसे का वीडियो और तस्वीरें भी अपलोड की गई हैं। खबर के अनुसार, ढाका में बांग्लादेश एयर फोर्स का एक विमान स्कूल और कॉलेज कैंपस से टकरा गया। इस हादसे में 27 लोग मारे गए और 160 से ज्यादा घायल हो गए। हादसा ढाका के माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज में हुआ। एक ट्रेनिंग विमान उड़ान भरने के बाद क्रैश हो गया था। विमान एक इमारत के किनारे से टकरा गया था, जिससे उसकी दीवारें और लोहे की ग्रिल क्षतिग्रस्त हो गईं।
दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 30 दिसंबर को छपी खबर के अनुसार, बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब एक और हिंदू व्यक्ति बृजेंद्र बिस्वास की हत्या कर दी गई है। घटना मयमनसिंह जिले में हुई। मयमनसिंह जिले में ही कुछ दिन पहले दीपू चंद्र दास नामक हिंदू युवक को पीट-पीटकर मार डाला गया था।
24 दिसंबर को एएनआई की वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार, ढाका में एक फ्लाईओवर से फेंके गए क्रूड बम के धमाके में एक आदमी की मौत हो गई। यह घटना बांग्लादेश में फैली भारी अशांति के बीच हुई।
इस बारे में हमने दैनिक जागरण की तरफ से विदेश मामले कवर करने वाले विशेष संवाददाता जय प्रकाश रंजन से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि यह वीडियो पुराना है। इसका हालिया हिंसा से कोई संबंध नहीं है।
पुराने वीडियो को अब शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर के 14 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं।
The post Fact Check: बांग्लादेश में जुलाई में हुए एयरक्राफ्ट क्रैश का वीडियो बमबारी का बताकर वायरल appeared first on Vishvas News.
