नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक फौजी बांग्लादेशी झंडा बेच रहे व्यक्ति को लाठी से मारते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि यह पश्चिम बंगाल का वीडियो है, जहां बीएसएफ के एक जवान ने बांग्लादेशी झंडा बेचने वाले शख्स की पिटाई कर दी है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि फौजी द्वारा बांग्लादेशी झंडा बेचने वाले की पिटाई के इस वीडियो का बंगाल से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो बांग्लादेश का एक पुराना मामला है, जिसे अब फर्जी दावे के साथ भारत और बंगाल से जोड़कर फैलाया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर योगेन्द्र कुमार ने 20 जनवरी 2026 को वायरल वीडियो को शेयर किया। वीडियो पर लिखा हुआ है, ‘बंगाल में बांग्लादेशी झंडा बेच रहा जिहादी का VIP सेवा देने वाले इस BSF जवान को दिल से सैल्यूट।’
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।

पड़ताल
यह दावा इससे पहले भी वायरल हो चुका है। अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स निकाले और उन्हें गूगल लेंस के जरिए सर्च किया। सर्च में हमें इसी वीडियो के दुसरे एंगल का एक वीडियो बांग्लादेशी अख़बार ढाका पोस्ट के यूट्यूब चैनल पर 12 जून 2025 को अपलोड किया हुआ मिला। यहां दी गयी जानकारी के अनुसार, यह मामला बांग्लादेश का था, जहाँ बांग्लादेश और सिंगापुर के बीच हुए मैच के दौरान अफऱातफऱी के बाद लाठीचार्ज में एक जवान ने गलती से एक झंडा विक्रेता की पिटाई कर दी थी। इसके बाद सेना ने इस झंडा विक्रेता को एक लाख टका मुआवजा के तौर पर दिया था।
इसी बुनियाद पर हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया और हमें कई खबरें मिलीं। खबरों के अनुसार, 10 जून को बांग्लादेश और सिंगापुर के बीच फुटबॉल मैच के दौरान नेशनल स्टेडियम के बाहर अफरातफरी मच गई। कुछ बिना टिकट वाले दर्शकों ने जबरन प्रवेश की कोशिश की, जिससे हालात नियंत्रण से बाहर हो गए। स्थिति संभालने के लिए सेना को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसी दौरान एक झंडा विक्रेता गलती से मार का शिकार हो गया। बाद में सेना ने इस घटना पर खेद जताया और उस व्यक्ति का पता लगाकर उसे मुआवजे के रूप में 1 लाख टका दिए। इसके साथ ही खबर में बताया गया कि इस घटना में शामिल जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कदम उठाए जा रहे हैं।
जुलाई 2025 में भी यह वीडियो सामान फर्जी दावे के साथ वायरल हो चुका है उस वक्त हमने पुष्टि के लिए बांग्लादेशी न्यूज़ पोर्टल डेली इत्तेफ़ाक के स्पोर्ट्स पत्रकार शिराजुसजमन से भी संपर्क किया था। उन्होंने बताया था, “10 जून 2025 को ढाका के नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश और सिंगापुर के बीच एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर मैच हुआ था। मैच के दौरान कुछ फुटबॉल प्रशंसकों ने बिना टिकट स्टेडियम में घुसने की कोशिश की, जिन्हें काबू में करने के लिए सेना ने लाठीचार्ज किया। इसी बीच एक जवान ने एक झंडा विक्रेता की गलती से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ। हालांकि, बाद में सेना ने इस झंडा विक्रेता को 1 लाख टका मुआवजे के तौर पर दिया था।”
अब बारी थी फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर योगेंद्र यादव की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि यूजर को आठ हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
The post Fact Check : बांग्लादेश का है बंगाल में BSF जवान के बांग्लादेशी झंडा बेचने वाले की पिटाई के दावे से वायरल वीडियो appeared first on Vishvas News.
