नई दिल्ली ( विश्वास न्यूज)। कोलकाता और उसके आसपास के जिलों में हुई भारी बारिश के कारण हुए जलजमाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रेलवे लाइन के पास पानी की तेज धारा गिरती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो कोलकाता के बेलघोरिया में बादल फटने का है।
विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो को कोलकाता की स्थिति से जोड़ते हुए गलत दावे के साथ वायरल करके झूठ फैलाया जा रहा है। दरअसल असली वीडियो गुवाहाटी का है। प्रदेश के जवाई बांध के गेट खोलने से जुड़े कार्यक्रम के वीडियो को गलत संदर्भ के साथ वायरल किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल?
फेसबुक यूजर Sanjeet Kavita ने 25 सितंबर 2025 को वीडियो को पोस्ट करते हुए दावा किया, “कोलकाता के बेलघोरिया में बादल फटने का वीडियो देखिए
बादल कैसे फटा बेलघोरिया में. .!! #facebookpost #kolkatta #railwayphotography #barishreels #badalfata #videoreels”
कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस वीडियो को मिलते-जुलते दावों के साथ साझा किया है। वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। इसका आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।

कई लोगों ने इस वीडियो को पटना के नाम से शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कई कीफ्रेम्स निकाले। फिर इन्हें गूगल लेंस के जरिए सर्च किया। हमें वीडियो The Assam Tribune News के यूट्यूब चैनल पर मिला। 20 सितंबर 2025 को अपलोड वीडियो में बताया गया,,”20 सितंबर को गुवाहाटी में राजगढ़-चांदमारी लिंक रोड पर रेलवे क्रॉसिंग पर पानी की पाइप फटने की सूचना मिली, जिसके परिणामस्वरूप क्षेत्र में भारी जलभराव हो गया।”
हमें EastMojo के आधिकारिक फेसबुक पेज पर वायरल वीडियो से मिलता-जुलता वीडियो मिला। 20 सितंबर 2025 को शेयर वीडियो के साथ बताया गया, यह वीडियो 20 सितंबर को चांदमारी फ्लाईओवर के पास पानी की पाइप में हुए विस्फोट का है। जिससे पानी हवा में तेज़ी से ऊपर उछलने लगा। यह विस्फोट इतना ज़ोरदार था कि इसे एबीसी और राजगढ़ सहित आसपास के इलाकों से देखा जा सकता था। फ्लाईओवर के ऊपर पानी की धारा साफ़ दिखाई देने के दौरान, आस-पास के लोगों और राहगीरों ने इस घटना को देखा।”
हमें वीडियो से जुड़ी खबर sentinelassam की वेबसाइट पर मिली। 21 सितंबर 2025 को प्रकशित खबर में बताया गया,”गुवाहाटी के चांदमारी में अचानक संकट पैदा हो गया, जब पानी की एक बड़ी पाइप फट गई। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस विस्फोट में पानी बहुत ऊपर से नीचे तक चले गया।”
वीडियो से जुड़ी अन्य रिपोर्ट्स यहां देखें।
हमने वीडियो की पुष्टि के लिए दैनिक असम के वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ संकर देखा से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि यह वीडियो गुवाहाटी के चांदमारी इलाके का है। यह बादल फटने का वीडियो नहीं है। ये पानी का पाइप फट गया था, उसका वीडियो है।
अंत में हमने वीडियो को शेयर करने वाली यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया। यूजर को 3 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
The post Fact Check: वीडियो कोलकाता में बादल फटने का नहीं, गुवाहाटी में पानी की पाइप फटने का है appeared first on Vishvas News.
