नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी की एक तस्वीर फिर से सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर के साथ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए सोनिया गांधी के खिलाफ लिखा गया है। दावा किया गया कि तस्वीर में सोनिया गांधी के साथ इटली का बिजनेसमैन ओट्टावियो क्वात्रोच्चि है।
विश्वास न्यूज एक बार पहले भी इस तस्वीर की सच्चाई पाठकों के सामने ला चुका है। दरअसल सोनिया गांधी और राहुल गांधी की इस पुरानी तस्वीर को अक्सर सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार की मंशा के साथ शेयर किया जाता है। तस्वीर 1996 के एक कार्यक्रम की है। हमारी पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई।
क्या हो रहा है वायरल
एक फेसबुक यूजर ने 9 दिसंबर 2025 को एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, “ये राहुल नही है, ये उनकी माँ के करीबी दोस्त ओत्तावियो क्वात्रोची है, बाकी इस फोटो को देखकर कुछ कहने की जरूरत नही है।”

वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इस पोस्ट को सच मानकर लोग वायरल कर रहे हैं। फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज एक बार पहले भी वायरल तस्वीर की पड़ताल कर चुका है। तस्वीर को गूगल लेंस टूल के जरिए सर्च करने पर यह हमें द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर मिली। फोटो के कैप्शन में बताया गया कि स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के एक फंक्शन में तत्कालीन कांग्रेस प्रेसिडेंट अपने बेटे राहुल गांधी के साथ पहुंची थीं। यह तस्वीर 8 अप्रैल 1996 की है। इसे पीटीआई के फोटोग्राफर ने ली थी।

विश्वास न्यूज ने पड़ताल के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह से भी बात की। उन्होंने बताया कि वायरल पोस्ट में लिखा गया दावा बहुत ही आपत्तिजनक है। यह काम ट्रोल आर्मी वाला का है। तस्वीर में सोनिया गांधी को राहुल गांधी के साथ देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज की पिछली पड़ताल को यहां पढ़ा जा सकता है।
पड़ताल के अंत में फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की सोशल स्कैनिंग की। फेसबुक यूजर निधीश बंसल यूपी के मेरठ का रहने वाला है। यूजर के बारे में इससे अधिक जानकारी नहीं मिली।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में सोनिया गांधी के नाम पर वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। तस्वीर में सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी के साथ हैं। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस तस्वीर में मौजूद राहुल गांधी को क्वात्रोच्चि बताकर फेक दावे के साथ वायरल कर रहे हैं।
The post Fact Check: सोनिया गांधी-राहुल गांधी की तस्वीर फिर से आपत्तिजनक दावे के साथ वायरल appeared first on Vishvas News.
