नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दो दिवसीय यात्रा के समापन के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन की अलग-अलग तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि पुतिन की यात्रा के दौरान मोदी ने उन्हें अयोध्या और उज्जैन की भी यात्रा भी कराई। एक तस्वीर में जहां पुतिन को नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के साथ अयोध्या स्थित राम मंदिर में देखा जा सकता है, वहीं दूसरी तस्वीर में मोदी को पुतिन के साथ उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में देखा जा सकता है।
इसके अलावा दो अन्य तस्वीरें भी खूब शेयर की गई, जिसमें पुतिन को वाराणसी में पीएम मोदी के साथ गंगा स्नान और विमान में श्रीमद्भागवत पढ़ते हुए देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इन सभी तस्वीरों को फेक पाया, जिन्हें एआई की मदद से बनाया गया है। गौरतलब है कि दो दिवसीय यात्रा के दौरान पुतिन मुख्य रूप से नई दिल्ली में ही रहे।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘Crickett Baazigar’ ने वायरल तस्वीर (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “वाह! मोदी जी अपने तो राम मंदिर के भी दर्शन करवा दिए पुतिन को वाकई में अगर दिमाग हो तो…!”

एक अन्य यूजर ‘Shiv Shankar Kushvaha’ ने वायरल तस्वीर (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “‘जय श्री महाकालक’ मोदी ने अपने मित्र रूस वाले पुतिन को महाकाल के दर्शन कराकर उन…!”

सोशल मीडिया के अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई अन्य यूजर्स ने इस तस्वीर को समान संदर्भ में शेयर किया है।
पड़ताल
दोनों वायरल तस्वीरें पुतिन के अयोध्या और उज्जैन की यात्रा से संबंधित है। 28 नवंबर को भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, 23वें भारत-रूस सालाना सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चार और पांच दिसंबर को भारत की यात्रा पर रहेंगे।

दी गई जानकारी के मुताबिक, इस दो दिवसीय “यात्रा के दौरान पुतिन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे।” भारत के विदेश मंत्रालय के आधिकारिक हैंडल से इस यात्रा के दौरान हुए समझौतों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।

कुल मिलाकर अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान पुतिन नई दिल्ली में ही रहे। दिल्ली पहुंचने पर पीएम मोदी ने पालम एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और फिर हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन और द्विपक्षीय वार्ता में शामिल हुए। इसके बाद भारत मंडपम में भारत-रूस बिजनेस फोरम को संबोधित किया।
हमारी पड़ताल से साफ है कि पुतिन अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान नई दिल्ली से बाहर नहीं गए। इसलिए वायरल तस्वीरों के एआई से बने होने का संदेह होता है।
पहली तस्वीर: मोदी और योगी के साथ राम मंदिर में व्लादिमीर पुतिन
बफलो यूनिवर्सिटी के डीपफेक-ओ-मीटर की मदद से हमने इस मल्टीमीडिया को चेक किया और इसके कई डिटेक्टर्स तस्वीर में एआई छेड़छाड़ की संभावना की पुष्टि करते हैं।
GLFF (2024) डिटेक्टर ने इस तस्वीर के 100 फीसदी एआई क्रिएटेड होने की पुष्टि की। वहीं, Effort (2025) डिटेक्टर ने करीब 60 फीसदी एआई मैनिपुलेशन की संभावना की पुष्टि की। वेराएआई डिटेक्टर इस तस्वीर में करीब 70 फीसदी एआई मैनिपुलेशन की संभावना की पुष्टि करता है।
हाइव मॉडरेशन डिटेक्शन टूल भी इस तस्वीर के करीब 100 फीसदी एआई से बने होने की संभावना की पुष्टि करता है। हाइव की एनालिसिस स्कोर के मुताबिक, इस तस्वीर के Gemini3 से बनाए जाने की संभावना सर्वाधिक है।

दूसरी तस्वीर: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पुतिन के साथ नरेंद्र मोदी
वेराएआई डिटेक्टर करीब 80 फीसदी से अधिक स्कोर के साथ इस तस्वीर के एआई से बने होने की अधिकतम संभावना की पुष्टि करता है। अन्य एआई डिटेक्शन टूल ने भी इस तस्वीर के एआई मैनिपुलेशन की संभावना की पुष्टि की।

हाइव मॉडरेशन डिटेक्शन टूल भी इस तस्वीर के करीब 100 फीसदी एआई से बने होने की संभावना की पुष्टि करता है। हाइव की एनालिसिस स्कोर के मुताबिक, इस तस्वीर के Veo3 से बनाए जाने की संभावना सर्वाधिक है।

इसके अलावा कई अन्य तस्वीरें भी वायरल की गई, जो हमारी जांच में एआई क्रिएटेड निकली। पीएम मोदी और योगी के साथ वाराणसी में गंगा स्नान करते हुए पुतिन की तस्वीर भी फेक साबित हुईं।

एक अन्य तस्वीर (आर्काइव लिंक) में पुतिन को विमान में श्रीमद्भागवत गीता पढ़ते हुए देखा जा सकता है। हमारी जांच में यह तस्वीर भी फेक निकली, जिसे एआई की मदद से बनाया गया है।

वायरल दावे को लेकर हमने विदेश मामले को कवर करने वाले सीनियर टीवी जर्नलिस्ट मधुरेंद्र कुमार से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन अपने दो दिवसीय यात्रा के दौरान नई दिल्ली में ही थे। सोशल मीडिया पर वायरल ऐसे ही अन्य डीपफेक मल्टीमीडिया की फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को एआई चेक सेक्शन में पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान नई दिल्ली में ही रहे। इस दौरान पीएम मोदी के साथ अयोध्या और उज्जैन की उनकी यात्रा, वाराणसी में गंगा स्नान और विमान में गीता पढ़ने के दावे से वायरल हो रही तस्वीरें एआई क्रिएटेड है।
The post Fact Check: पुतिन की भारत यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर AI तस्वीरों की भरमार, जानें इन तस्वीरों का सच! appeared first on Vishvas News.

