नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला को दुल्हन के जोड़े में अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड  से मिलने के लिए आते हुए दिखाया गया है। वीडियो को असली समझ कई लोग शेयर कर रहे हैं।

विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। असल में यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है।

वायरल पोस्ट

फेसबुक यूजर Sooraj Singh Chauhan ने 14 दिसंबर, 2025 को इस वीडियो को पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा, “उसकी शादी हो रही है, फिर भी वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड से मिलने गई। समाज में ऐसे कई मामले हैं जहाँ लड़कियां शादी से पहले अपने एक्स से मिलती हैं और कुछ तो शादी के बाद भी मिलती हैं। पिछला समय हमेशा मायने रखता है।.”

पड़ताल

वायरल दावे की जांच के लिए हमने इस वीडियो के स्क्रीनशॉट्स को गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो सबसे पहले chalte_phirte098 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 13 दिसंबर 2025 को अपलोड मिला।

पेज को खंगालने पर हमने पाया कि यह प्रोफ़ाइल आरव मावी नाम के एक व्यक्ति का है। प्रोफ़ाइल में वे खुद को एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर बताते हैं।  इस पेज पर ब्रेकअप और रिलेशनशिप्स को लेकर कुछ और भी वीडियोज अपलोड किये गए हैं, जो स्क्रिप्टेड लग रहे हैं।

इसी पेज पर 16 दिसंबर को एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें आरव मावी खुद बताते नजर आ रहे हैं कि ये वीडियो असली घटना नहीं, बल्कि एक स्क्रिप्टेड वीडियो है। हालांकि, उन्होंने बताया कि उनके वीडियोज लोगों के साथ हुई असली घटनाओं पर आधारित होते हैं, जो लोग उनके साथ शेयर करते हैं।

इस विषय में हमने सीधा आरव मावी से संपर्क किया और उन्होंने कन्फर्म किया कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है।

स्क्रिप्टेड वीडियो को पहचानने के टिप्स

1) कैमरा एंगल्स और मूवमेंट: असली घटनाओं में अक्सर कैमरा हिलता हुआ या एक ही जगह से रिकॉर्ड किया होता है। स्क्रिप्टेड वीडियो में अलग-अलग एंगल से शॉट लिए जा सकते हैं और अच्छी सिनेमैटोग्राफी दिखती है।

2) ऑडियो क्वालिटी: भीड़भाड़ या सड़क वाली जगह पर भी अगर लोगों की आवाज बिल्कुल साफ सुनाई दे रही है, तो इसका मतलब है कि उन्होंने माइक पहना हुआ है, जो स्क्रिप्टेड होने का बड़ा संकेत है।

3) नाटकीय अभिनय (Overacting): स्क्रिप्टेड वीडियो में कलाकार अक्सर अपनी भावनाओं को, जैसे- रोना, चिल्लाना या गुस्सा करने को बहुत ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर दिखाते हैं।

4) डिस्क्लेमर या पेज का बायो: वीडियो के कैप्शन, कमेंट सेक्शन या पेज के ‘About’ सेक्शन को जरूर देखें। कई क्रिएटर्स वहां स्पष्ट लिखते हैं, “यह वीडियो केवल मनोरंजन के लिए है।”

5) अच्छी लाइटिंग: वास्तविक झगड़ों या अचानक हुई घटनाओं में लाइटिंग पर ध्यान नहीं दिया जाता, जबकि स्क्रिप्टेड वीडियो में चेहरों पर अच्छी लाइटिंग नजर आती है।

6) लोगो या वाटरमार्क : अक्सर ऐसे वीडियो के कोने में किसी प्रोडक्शन हाउस या कंटेंट क्रिएटर का लोगो होता है, जिससे पता चलता है कि इसे किसी टीम ने तैयार किया है।

आए  दिन सोशल मीडिया पर स्क्रिप्टेड वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें लोग असली समझ लेते हैं। विश्वास न्यूज़ समय-समय पर ऐसे वीडियो की जांच करता रहा है। विश्वास न्यूज़ द्वारा स्क्रिप्टेड वीडियो की जांच को यहां पढ़ा जा सकता है।

वायरल पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर Sooraj Singh Chauhan  को फेसबुक पर 5000 से अधिक लोग फॉलो करते हैं।

The post Fact Check: शादी से 2 घंटे पहले अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड से मिलने आई दुल्हन का यह वीडियो स्क्रिप्टेड है appeared first on Vishvas News.

Copyright 2025. All right reserved. Nagar Varta Website Design by E- MEDIA Web & App - 7999906109
error: Content is protected !!