नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक बार फिर से एक टनल (सुरंग) की तस्वीर को आपत्तिजनक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। यूजर दावा कर रहे हैं कि इस टनल का नाम सोनिया गांधी के नाम पर रखा गया है।
विश्वास न्यूज एक बार पहले भी इस पोस्ट की पड़ताल कर चुका है। अपनी जांच में हमने इस पोस्ट को फर्जी पाया। असली तस्वीर मुंबई- पुणे एक्सप्रेस- वे पर बने भाटन टनल की है, जिसके नाम को एडिट कर उसमें फर्जी शब्द जोड़े गए हैं।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर ‘क्षत्रिय शिवम सिंह’ ने 18 दिसंबर को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ”चमचों इसे क्या हमने बनवाया है।। और अगर हिंदी में लिखा है, तो भारत में ही होगा। देखकर पन्द्रह बीस बरस का है।।। फिर बनवाया तो ठीक लिखवाया किसने, ये बताओ मुझे।। ये सिर्फ अभिव्यक्ति की आजादी है। हमारा सिर्फ ये जानने की इच्छा है कि ये हुआ कैसे।। चमचों जबाब दो।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।

पड़ताल
वायरल दावा एक बार पहले भी वायरल हो चुका है। उस वक्त भी विश्वास न्यूज ने इसकी पड़ताल की थी और इसे फर्जी पाया था। वायरल दावे की सच्चाई की जांच के दौरान हमें हूबहू यही फोटो ‘भाटन टनल” नाम एक फेसबुक पेज पर मई 2013 को अपलोड हुई मिली। यहां तस्वीर में भी सुरंग के ऊपर अंग्रेजी में भाटन टनल लिखा हुआ देखा जा सकता है।

इसी कीवर्ड से गूगल ओपन सर्च किए जाने पर हमें यह तस्वीर फोटो एजेंसी अलामी की वेबसाइट पर भी मिली। यहां भाटन टनल लिखा हुआ देखा जा सकता है।
नेटिव प्लैनेट डॉट कॉम की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह टनल मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर है।

यह तस्वीर इससे पहले भी इसी फर्जी दावे के साथ वायरल हो चुकी है और उस वक्त हमने पुष्टि के लिए मिड-डे के सीनियर रिपोर्टर समीउल्लाह खान से संपर्क किया था। उन्होंने हमें बताया था कि यह तस्वीर एडिटेड है और भाटन सुरंग मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे की है।
अब बारी थी फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ‘क्षत्रिय शिवम सिंह’ की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि यूजर को तीन हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वहीं, यूजर के बायो के मुताबिक, वह पटना के रहने वाले है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज एक बार पहले भी इस पोस्ट की पड़ताल कर चुका है। अपनी जांच में हमने इस पोस्ट को फर्जी पाया। असली तस्वीर मुंबई- पुणे एक्सप्रेस- वे पर बने भाटन टनल की है, जिसके नाम को एडिट कर उसमें फर्जी शब्द जोड़े गए हैं।
The post Fact Check: भाटन टनल की तस्वीर को एडिट कर गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर appeared first on Vishvas News.
