नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। टी 20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान हो गया है। इसी से जोड़ते हुए भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में हार्दिक पांड्या को पूजा करते हुए देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। वायरल हो रही तस्वीर हाल-फिलहाल की नहीं, बल्कि साल 2024 की है। जब वो इंडियन प्रीमियर लीग यानी की आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के कप्तान बने थे और उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने सोमनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की थी।
क्या हो रहा है वायरल?
फेसबुक पेज ‘Cricket Destroyer 2.0’ ने 24 दिसंबर 2025 को वायरल पोस्ट को शेयर किया था। पोस्ट पर लिखा हुआ है, “पगड़ी, वस्त्र, दूध, फल, फूल से महादेव की आराधना …टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम में चयन के बाद हार्दिक पांड्या पहुँचे भोलेनाथ के दरबार महादेव का आशीर्वाद लेकर देश के लिए खेलने का जज़्बा और मजबूत जय भोलेनाथ।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट ‘जी न्यूज’ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिली। वीडियो को 6 अप्रैल 2024 को अपलोड किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, “हार्दिक पांड्या सोमनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। उन्होंने यहां पूजा-अर्चना भी की। पांड्या की टीम मुंबई को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और पांडया को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है। मुंबई इंडियंस बुरे दौर से गुजर रही है। उसने आईपीएल 2024 में अभी तक 3 मैच खेले हैं और सभी में हार का सामना किया है। मुंबई ने इस सीजन के लिए बड़ा बदलाव किया है. उसने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया है। उनकी जगह हार्दिक पांड्या को कमान सौंपी गई है।”
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट ‘इंडिया टीवी’ की वेबसाइट पर 5 अप्रैल 2024 को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट के अनुसार, “IPL 2024 में खराब शुरुआत और मुंबई इंडियंस के कप्तान बनने के बाद से फैंस के भारी विरोध का सामना करने के बाद हार्दिक पांड्या काफी दबाव में नजर आ रहे हैं। इस सीजन उनके प्रदर्शन पर भी असर देखने को मिल रहा है। इसी बीच हार्दिक पांड्या गुजरात के सोमनाथ मंदिर भगवान शिव के दर्शन के लिए पहुंचे। सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पांड्या दर्शन करते नजर आ रहे हैं।”

दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 20 दिसंबर 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, टी20 विश्व कप 2026 के लिए, 20 दिसंबर को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान किया गया। सूर्याकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)।
अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण के स्पोर्ट्स एडिटर अभिषेक त्रिपाठी से संपर्क किया। उन्होंने तस्वीरों को करीब एक साल पुराना बताया है।
अंत में हमने भ्रामक पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को 18 हजार लोग फॉलो करते हैं। यूजर क्रिकेटर से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि हार्दिक पांड्या के टी20 वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्ट होने के बाद मंदिर जाने की तस्वीरों को लेकर किया जा रहा वायरल दावा भ्रामक है। वायरल हो रही तस्वीर हाल-फिलहाल की नहीं, बल्कि साल 2024 की है। जब वो इंडियन प्रीमियर लीग यानी की आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के कप्तान बने थे और उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने सोमनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की थी।
The post Fact Check: हार्दिक पांड्या के मंदिर जाने की तस्वीरें पुरानी, टी 20 विश्व कप 2026 के लिए चुने जाने के बाद की नहीं appeared first on Vishvas News.
