नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ में दावा किया जा रहा है, पीएम ने कहा है कि अगर हम दो रुपये को एक रुपये मान लें, तो डॉलर की कीमत अपने आप 45 रुपये हो जाएगी।
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि वायरल दावा फेक है। पीएम मोदी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
क्या है वायरल पोस्ट?
इंस्टाग्राम यूजर abhishek_kumar_barabanki_ ने 23 दिसंबर को पोस्ट (आर्काइव लिंक) की है। इसमें पीएम मोदी की तस्वीर के साथ लिखा है, “अगर हम 1 रुपये का इस्तेमाल करना बंद कर दे और 2 रुपये को ही एक रुपया मान ले तो डालर अपने आप 45 रुपये का हो जाए गा!- नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री“

पड़ताल
वायरल दावे की जांच के लिए हमने कीवर्ड से इस बारे में गूगल पर सर्च किया, लेकिन ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली। अगर पीएम मोदी ने ऐसा कोई बयान दिया होता, तो वह मीडिया में जरूर आता।
इसके बाद हमने पीएम मोदी के एक्स हैंडल को स्कैन किया, लेकिन ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली।
पीएम के फेसबुक अकाउंट पर भी हमें ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली।
वायरल पोस्ट पर हमारा भारत वेबसाइट का लोगो लगा हुआ है। इस आधार पर हमने हमारा भारत का फेसबुक पेज चेक किया, लेकिन ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली।
सर्च में हमें फेसबुक अकाउंट पर इस डिजाइन के अन्य पोस्टकार्ड जरूर मिले।

हमने इसके एक्स हैंडल को भी स्कैन किया। इससे 24 दिसंबर को पोस्ट कर जानकारी दी गई है कि हमारा भारत की टीम ने ऐसा कोई पोस्टकार्ड नहीं बनाया है। उन्होंने भी इस बयान को गलत बताया है।
इस बारे में हमने भाजपा के प्रवक्ता डॉ. विजय सोनकर शास्त्री से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल बौखलाहट में इस तरह की फेक पोस्ट को वायरल करते रहते हैं।
22 दिसंबर की मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ्ते रुपया डॉलर के मुकाबले गिरकर 91 के पार चला गया था।
फेक पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। एक विचारधारा से प्रभावित यूजर के पांच हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
The post Fact Check: पीएम मोदी ने दो रुपये को एक मान डॉलर की तुलना करने वाला बयान नहीं दिया, फेक है वायरल दावा appeared first on Vishvas News.
