नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान ने हाल ही में पाकिस्तान जाने और अपने बच्चों को वहां ले जाने की इच्छा जताई है। इस दावे को हालिया मानकर कई यूजर्स भारत और पाकिस्तान में अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर रहे हैं। इतना ही नहीं, पाकिस्तान के कुछ मीडिया आउटलेट्स ने भी इस बयान को वर्तमान संदर्भ में पेश करते हुए प्रकाशित किया है।
विश्वास न्यूज ने इस वायरल दावे की जांच की तो पता चला कि शाहरुख खान का यह बयान हाल का नहीं है। उन्होंने यह बात 2013 में एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम के दौरान कही थी। उस समय पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने उनसे पाकिस्तान आने को लेकर सवाल किया था, जिसके जवाब में शाहरुख खान ने अपने पारिवारिक संबंधों का जिक्र करते हुए कहा था कि वे अपने बच्चों को पाकिस्तान घुमाने ले जाना चाहते हैं। यानी, करीब 12 साल पुराने बयान को भ्रामक तरीके से हालिया बताकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर गौ रक्षक नीरज पांडेय ने 1 जनवरी 2026 को वायरल पोस्ट को शेयर किया जिस पर लिखा है, शाहरुख़ खान ने अपने बच्चों के साथ पाकिस्तान जाने की इच्छा जताई है।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।

पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले गूगल से की-वर्ड सर्च किया। सर्च में हमें एफएमएच पाकिस्तान नाम के इंस्टाग्राम हैंडल और जान लो नाम के फेसबुक पर पर यही पोस्ट 31 दिसंबर 2025 को शेयर की हुई मिली।
इसी कड़ी में सर्च किए जाने पर हमें पाकिस्तान के एक यूट्यूब चैनल सीएनए न्यूज टीवी पर शाहरुख़ खान का यह बयान मिला। यहां वीडियो को 30 दिसंबर 2025 को शेयर किया गया है। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार जो महिला शाहरुख़ खान से सवाल कर रही हैं वह पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार हैं। वहीं, वीडियो में देख सकते हैं कि यह आज तक का एक इवेंट है।
इसी बुनियाद पर हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट ट्रिब्यून डॉट पीके की वेबसाइट पर इसी से जुड़ी खबर मीली। 5 दिसंबर 2013 की इस खबर के अनुसार, पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के सवाल पर शाहरुख खान ने पेशावर से जुड़ी अपनी यादें शेयर करते हुए कहा कि उनके परिवार की जड़ें वहीं हैं और उनके कुछ रिश्तेदार आज भी वहां रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने पिता के साथ पेशावर, कराची और लाहौर गए थे। शाहरुख ने इच्छा जताई कि वे भविष्य में अपने बच्चों को भी पेशावर ले जाना चाहते हैं और साथ ही भारत-पाकिस्तान के रिश्ते और बेहतर हो।
सर्च में हमें यह वीडियो आज तक के यूट्यूब चैनल पर 4 दिसंबर 2013 को प्रोग्राम लाइव स्ट्रीम किया हुआ मिला। यहां शाहरुख़ खान से पहले पाकिस्तान की तत्कालीन विदेश मंत्री हिना रब्बानी खान, राजनाथ सिंह, आमिर खान को अलग- अलग वक्त पर मंच पर संवाद करते हुए देखा जा सकता है। यहां पर लाइव हुए इस इवेंट में 8 घंटे 15 मिनट पर हिना रब्बानी खार शाहरुख़ खान से सवाल करती हैं। अनुवाद , “आप पाकिस्तान में भी मशहूर हैं।’ इसके जवाब में शाहरुख़ खान कहते हैं ”मेरा खानदान पेशावर से है, वह अभी भी वहीं रहते हैं।” इस पर रब्बानी कहती हैं ”फिर तो आपको पेशावर आना चाहिए।” इसका शाहरुख़ खान जवाब देते हैं, ”आई लव टू, मैं भी चाहता हूं अपने बच्चों को पेशावर लाना, क्योंकि मेरे पिता मुझे ले गए थे, जब मैं 15 साल का था और जब में 16 का हुआ, वह गुज़र गए।… मेरी यही उम्मीद है कि एक दिन मैं अपने बच्चों को वहां ले जा सकूं।”
वायरल पोस्ट से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने हमारे सहयोगी दैनिक जागरण में बॉलीवुड को कवर करने वाली सीनियर संवाददता स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, शाहरुख़ खान ने हालिया रोज या पिछले कुछ सालों में ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
अब बारी थी फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर गौ रक्षक नीरज पांडेय की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि यूजर को 6 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वहीं, यूजर के बायो के अनुसार, वह लखनऊ के रहने वाले हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि शाहरुख़ खान ने साल 2013 में एक न्यूज चैनल के इवेंट में पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खर के पाकिस्तान आने को लेकर सवाल के जवाब में कहा था कि वह अपने बच्चों को लेकर पाकिस्तान घूमने जाना चाहते हैं। पुराने बयान को भ्रामक दावे के साथ हालिया बताते हुए वायरल किया जा रहा है।
The post Fact Check: पाकिस्तान की पूर्व मंत्री के सवाल पर शाहरुख खान ने पाकिस्तान घुमाने की बात कही थी, 2013 का बयान वायरल appeared first on Vishvas News.
