नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में पिछले कुछ दिनों से हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। कुछ हिंदुओं की सरेआम हत्या के बाद भारत में कई जगह बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हुए। अब इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोगों को एक शख्स को बुरी तरह से पीटते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स दावा का रहे हैं कि वीडियो बांग्लादेश का है। वहां एक साधु के साथ मारपीट हुई है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा दावा फर्जी है। वीडियो में साधु के वेश में नजर आ रहे व्यक्ति के साथ हुई मारपीट का बांग्लादेश से कोई संबंध नहीं है। वीडियो पंजाब के टांडा रेलवे स्टेशन का है, जहां स्थानीय लोगों ने बच्चा चोरी के शक में एक व्यक्ति की पिटाई की थी।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर ‘प्रिया यादव’ ने वायरल पोस्ट (आर्काइव) को शेयर करते हुए लिखा, “#बांग्लादेश में #हिंदुओं की स्थिति कोई #संज्ञान लेने को तैयार नही #HinduLivesMatter #SaveBangladeshiHindus.”
इस वीडियो को सामान दावे के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी शेयर किया जा रहा है।
पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को निकाला और गूगल लेंस के जरिए सर्च किया। सर्च में हमें यह वीडियो द वॉइस ऑफ हरियाणा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 16 दिसंबर 2025 को शेयर किया हुआ मिला। यहां वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, “यह घटना पंजाब के टांडा रेलवे स्टेशन की है, जहां कुछ लोग मिलकर एक साधु की जमकर पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। आरोप है कि साधु ने एक बच्चे को चुराने की कोशिश की थी। यह बात सामने आते ही लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने साधु को पकड़कर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।”

इसी बुनियाद पर सर्च किए जाने पर हमें यह वीडियो सागरजीत नाम के एक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3 जनवरी 2026 को अपलोड किया हुआ मिला। यहां वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक, यह पंजाब के टांडा रेलवे स्टेशन का वीडियो है, जहां इस व्यक्ति ने कथित तौर पर एक तीन साल के बच्चे को चुरा लिया था।
अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए र हमने पंजाब टांडा के जीआरपी से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि यह वीडियो पंजाब का ही पिछले दिनों का मामला है। व्यक्ति की पिटाई बच्चा चोरी को लेकर हुई थी।
बता दें, बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। 6 जनवरी 2026 की ख़बरों के अनुसार, बांग्लादेश में एक 40 साल के हिंदू की हत्या कर दी गई है, जो देश में पिछले 24 घंटों में ऐसी दूसरी घटना है। उनकी हत्या से कुछ घंटे पहले, जशोर ज़िले में एक 45 साल के फ़ैक्ट्री मालिक को गोली मार दी गई थी।
अब बारी थी फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर प्रिया यादव को स्कैन करने की। स्कैन में पता चला कि यूजर प्रिया यादव को आठ हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वहीं, यूजर बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा दावा फर्जी है। वीडियो में साधु के वेश में नजर आ रहे व्यक्ति के साथ हुई मारपीट का बांग्लादेश या वहां के अल्पसंख्यक समुदाय से कोई लेना-देना नहीं है। यह वीडियो पंजाब के टांडा रेलवे स्टेशन का है, जहां स्थानीय लोगों ने बच्चा चोरी के शक में इस व्यक्ति की पिटाई की थी।
The post Fact Check: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का बताकर पंजाब का वीडियो किया गया वायरल appeared first on Vishvas News.
