नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अरबी व्यक्ति नेतन्याहू की ओर माइक बढ़ाता है, लेकिन वह माइक लेने से पहले हैंड सेनेटाइजर मंगवाकर अपने हाथ साफ करते हैं और उसके बाद ही माइक पकड़ते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि नेतन्याहू ने जानबूझकर एक अरब मुस्लिम व्यक्ति से माइक लेने से पहले हाथ सेनेटाइज किए हैं।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है। यह वीडियो साल 2020 का है, जब पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी से जूझ रही थी। उस समय सार्वजनिक कार्यक्रमों में हाथ सेनेटाइज करना सामान्य सुरक्षा प्रक्रिया थी। नेतन्याहू द्वारा माइक लेने से पहले हाथ साफ करना महामारी से जुड़ा एहतियाती कदम था, न कि किसी व्यक्ति या समुदाय को लेकर किया गया व्यवहार। पुराने वीडियो को अब गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है।

क्या है वायरल पोस्ट में ?

फेसबुक यूजर ‘कनिका कश्यप जी’ ने 6 जनवरी को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “नेतन्याहू के सामने “तेल मालिक” अमरतियों की औकात।  ताऊ नेतन्याहू एक अरबी मुचलमान के हाथ से माइक तबतक नही लेते जबतक अपने हाथों को कीटाणुनाशक चिपचिपे पदार्थ से सुरक्षित नही कर लेते।”

पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।

पड़ताल

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस के जरिए सर्च किया। सर्च में हमें इस वीडियो का फ्रेम टेलीग्राम को डॉट यूके की वेबसाइट पर 24 जनवरी 2021 की खबर में मिला। तस्वीर के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, “इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू तेल अवीव में यूनाइटेड अरब अमीरात की एयरलाइन ‘फ्लाई दुबई’ की फ्लाइट के उतरने पर स्वागत समारोह के दौरान संबोधन करते हुए।”

इसी बुनियाद पर सर्च किये जाने पर हमें यह वीडियो इजरायली पीएम के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो का बड़ा वर्जन अपलोड किया हुआ मिला। यहां वीडियो को 26 नवंबर 2020 को अपलोड किया गया है। वीडियो में देख सकते हैं, एक अरबी व्यक्ति उनसे सवाल कर रहा है और जब वह अपना माइक देता है तो नेतन्याहू हैंड सेनेटाइजर र मंगवाने का इशारा करते हैं और हैंड सेनेटाइज  करने के बाद माइक पकड़ते हैं। बता दें, covid 19 महामारी के वक्त हैंड सेनेटाइज  करते रहना आम बात थी।

टाइम्स ऑफ इजरायल की वेबसाइट पर 26 नवंबर 2020 को इस आयोजन से जुड़ी खबर भी पढ़ी जा सकती है। जानकारी के अनुसार, “प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बेन गुरियन एयरपोर्ट पर संयुक्त अरब अमीरात की सरकारी एयरलाइन फ्लाई दुबई की इजरायल  के लिए पहली कमर्शियल फ्लाइट का वेलकम  किया।

वायरल वीडियो से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने इजरायल के पत्रकार बेन हार्टमेन से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि इस वीडियो का संदर्भ इंसल्ट नहीं था, बल्कि यह महामारी के दौरान का वीडियो है।

अब बारी थी भ्रामक पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ‘कनिका कश्यप जी’ की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि यूजर को 4 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वहीं, इस प्रोफाइल से विचारधारा विशेष से प्रेरित पोस्ट शेयर की जाती है।

The post Fact Check: नेतन्याहू द्वारा माइक लेने से पहले हाथ सेनेटाइज करने का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल appeared first on Vishvas News.

Copyright 2025. All right reserved. Nagar Varta Website Design by E- MEDIA Web & App - 7999906109
error: Content is protected !!