नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पंजाबी अभिनेत्री और ‘बिग बॉस’ फेम हिमांशी खुराना की कनाडा के टोरंटो में उनके पार्टनर अब्दुल गफूरी ने हत्या कर दी है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा भ्रामक पाया गया। वायरल पोस्ट में दो अलग-अलग व्यक्तियों और घटनाओं को आपस में मिला दिया गया है, ताकि एक भ्रामक नैरेटिव बनाया जा सके। टोरंटो, कनाडा में जिस महिला की हत्या हुई है, उनका नाम भी हिमांशी खुराना था और उनकी उम्र 30 वर्ष थी। वह टोरंटो में एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर थीं और मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली थीं। वहीं, अभिनेत्री हिमांशी खुराना पूरी तरह सुरक्षित हैं और भारत में अपने काम में सक्रिय हैं। उन्होंने खुद भी इन खबरों का खंडन किया है।
क्या है वायरल पोस्ट में
फेसबुक यूजर Riyansh Osho ने 3 जनवरी 2026 को पंजाबी अभिनेत्री हिमांशी खुराना की तस्वीर शेयर करते हुए वायरल पोस्ट किया और लिखा “पंजाब के कारतपुर की हिमांशी खुराना एक पंजाबी फिल्मों की अभिनेत्री व माडल सेक्युलर हिन्दू लड़की….. सेक्युलर देश कनाडा में रहती थीं। भारत इसको इस्लामिक फोबिया से ग्रस्त दिखता था। कनाडा पहुँच इन्होने ट्वीट किया था “अंततः नफरत, हिंदू-मुस्लिम और “लव जेहाद की बकवाश” से मुक्त हो गई” पहले आसिम रियाज के साथ संबंध रखने और फिर उसको छोडकर मुक्त कनाडा की हवा में उन्हें एक धर्मनिरपेक्ष नारीवादी “अब्दुल गफूरी” भी मिल गया…दोनो Living मे रहने लगे ….. पिछले सप्ताह उसके अब्दुल द्वारा उसकी हत्या करने से पहले वह सेक्युलर सपने को जी रही थी कि लव जेहाद एक झूंठ एक प्रोपगेंडा है अब वो खुद सैंकड़ों लब जेहादी की अग्नि की भेंट चढ़ गई….. हर हर अल्लाह”

पड़ताल
पड़ताल के लिए हमने कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें कनाडा में हिमांशी खुराना नाम की महिला की हत्या को लेकर कई खबरें मिली। ख़बरों के अनुसार, महिला का शव कनाडा के टोरंटो में 20 दिसंबर 2025 को बरामद किया गया था और कनाडा पुलिस ने प्राइम सस्पेक्ट महिला के पार्टनर अब्दुल गफूरी को बताया है। मगर यहां दिखाई गई तस्वीर अभिनेत्री हिमांशी खुराना की नहीं थी। वहीं, खबर में कहीं भी महिला के अभिनेत्री होने का जिक्र नहीं था।

ख़बरों के अनुसार, हिमांशी एक भारतीय नागरिक थीं, जो कुछ समय से टोरंटो में रह रहीं थी और कंटेंट क्रिएटर थीं। सभी ख़बरों में एक ही तस्वीर इस्तेमाल की गई है और यह तस्वीर अभिनेत्री हिमांशी खुराना की नहीं है।
टोरंटो पुलिस द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, घटना को लेकर जांच 19 दिसंबर 2025 की रात को शुरू हुई, जब पुलिस को स्ट्रैचन एवेन्यू और वेलिंगटन स्ट्रीट वेस्ट क्षेत्र से एक महिला के लापता होने की कॉल मिली। पुलिस ने अगली सुबह, 20 दिसंबर 2025 को करीब 6:30 बजे, 30 वर्षीय हिमांशी खुराना का शव उसी क्षेत्र के एक घर के अंदर बरामद किया। जांच में सामने आया कि पीड़िता और संदिग्ध एक-दूसरे को जानते थे और उनके बीच निजी संबंध थे। इस मामले में पुलिस ने 32 वर्षीय अब्दुल गफूरी को मुख्य संदिग्ध माना है और उसके खिलाफ फर्स्ट-डिग्री मर्डर का देशव्यापी वारंट जारी किया गया है। टोरंटो पुलिस ने आरोपी की तस्वीरें जारी कर जनता से उसे ढूंढने में मदद मांगी है। यहाँ भी पीड़िता की तस्वीर वही है, जो ख़बरों में इस्तेमाल की जा रही है।



इसके बाद हमने पंजाबी अभिनेत्री हिमांशी खुराना के सोशल मीडिया को खंगालना शुरू किया। यहाँ हमें 4 दिन पहले की उनकी लेटेस्ट पोस्ट मिली, जिसमें उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर की है, और 23 घंटे पहले की, यानी 9 जनवरी 2026 की, उनकी लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी मिली, जिसमें उन्होंने अपने एक मित्र को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं हैं।


हमने इस मामले में सीधा अभिनेत्री हिमांशी खुराना की टीम से संपर्क किया। उनकी टीम ने कन्फर्म किया कि हिमांशी स्वस्थ हैं और अपने काम में सक्रिय हैं।
अभिनेत्री हिमांशी खुराना और कनाडा की पीड़िता की तस्वीरों में अंतर नीचे दिए गए कोलाज में देखा जा सकता है।

बताते चलें कि पंजाबी अभिनेत्री हिमांशी खुराना और अभिनेता आसिम रियाज का रिश्ता रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ (2019) के दौरान शुरू हुआ था। लगभग चार साल तक साथ रहने के बाद, दिसंबर 2023 में हिमांशी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने ब्रेकअप की आधिकारिक घोषणा की थी। उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया था कि अलग-अलग धार्मिक मान्यताओं के कारण वे आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं। वायरल पोस्ट में अभिनेत्री के इस पुराने निजी जीवन को टोरंटो की हत्या की घटना के साथ जानबूझकर जोड़ा गया है।
इस पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर Riyansh Osho के 12 हजार फॉलोअर्स हैं।
The post Fact Check: पंजाबी अभिनेत्री हिमांशी खुराना की मौत की खबर फर्जी, टोरंटो में मृतक महिला की पहचान अलग appeared first on Vishvas News.
