<strong><em>विश्वास न्यूज के टिपलाइन पर भेजा गए क्लेम वीडियो का स्क्रीनशॉट।</em></strong>

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि बिहार की राजधानी पटना में सेना ने नीतीश कुमार (और नरेंद्र मोदी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वायरल वीडियो में यूनिफॉर्म में नजर आ रहे लोगों को नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हुए देखा और सुना जा सकता है।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया। वायरल हो रहा वीडियो डायल 112 के चालकों के विरोध प्रदर्शन का है। डायल 112 एक्स सर्विसमैन ड्राइवर्स एसोसिएशन के बैनर के तहत पटना में हुआ यह प्रदर्शन बेहतर वेतन और सेवा शर्तों की मांग को लेकर था। गौरतलब है कि बिहार में इमरजेंसी रेस्पॉन्स सिस्टम (ईआरएसएस) के तहत 112 में सेवानिवृत्त सैनिकों की भर्ती चालक के तौर पर की गई है।

क्या है वायरल?

विश्‍वास न्‍यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर भी कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर किया है।

विश्वास न्यूज के टिपलाइन पर भेजा गए क्लेम वीडियो का स्क्रीनशॉट।

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो (आर्काइव लिंक) को समान दावे के साथ शेयर किया है।

पड़ताल

वायरल वीडियो के आधार पर सर्च करने पर हमें कई रिपोर्ट्स मिली, जिसमें इस घटना का जिक्र है। एएनआई के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर मौजूद वीडियो के मुताबिक, यह बिहार के पटना में हुए 112 के चालकों और पूर्व सैनिकों (एक्स सर्विसमैन) के विरोध प्रदर्शन का है, जिसमें उन्होंने नियुक्ति पत्र, बेहतर सेवा शर्तों और बीमा की सुविधा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।

हमें यह वीडियो ‘news_with_me0’ इंस्टाग्राम की प्रोफाइल पर मिला, जिसे पटना में हुए प्रदर्शन का बताकर शेयर किया गया है

कई अन्य रिपोर्ट्स में इस विरोध प्रदर्शन का जिक्र है। टाइम्स ऑफ इंडिया की नौ सितंबर 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, पटना में डायल 112 के चालकों ने बेहतर वेतन और सेवा शर्तों की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार में इमरजेंसी रेस्पॉन्स सिट्म (ईआरएसएस) के तहत डायल 112 के वाहनों के चालक के पद पर सेवानिवृत्त सैनिक चालकों की मानदेय पर बहाली हुई है और इन्हीं चालकों ने बेहतर वेतन और सेवा शर्तों की मांग को लेकर पटना में प्रदर्शन किया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेहतर सेवा शर्तों की मांग को लेकर बिहार के कई जिलों में 112 के चालकों के प्रदर्शन करने और हड़ताल पर जाने का जिक्र है। हमारी जांच से स्पष्ट है वायरल हो रहा वीडियो सेना के विरोध प्रदर्शन का नहीं, बल्कि डायल 112 पर तैनात पूर्व सैनिक चालकों का है।

बिहार से संबंधित अन्य वायरल दावों की फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को यहां पढ़ा जा सकता है।

निष्कर्ष: बिहार में डायल 112 सेवा पर तैनात पूर्व सैनिक ड्राइवर्स या चालकों के विरोध के वीडियो को राज्य में नीतीश सरकार के खिलाफ सेना का विरोध बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

The post Fact Check: बिहार में सेना के विरोध का दावा FAKE, वायरल वीडियो डायल 112 के चालकों के प्रदर्शन का है appeared first on Vishvas News.

Copyright 2025. All right reserved. Nagar Varta Website Design by E- MEDIA Web & App - 7999906109
error: Content is protected !!