नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस बीच एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (14 सितंबर, 2025) को क्रिकेट मैच खेला गया, जिसकी कई लोगों ने निंदा की। इसके बाद अब  कुछ यूजर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की एक तस्वीर को शेयर कर रहे हैं, जिसमें उन्हें पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से हाथ मिलाते देखा जा सकता है। कई यूजर इस तस्वीर को ये कह कर शेयर कर रहे हैं कि यह फोटो 2008 में हुए 26/11 हमलों के तुरंत बाद की है,  जब भारत पाकिस्तान का मैच हुआ था।

विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में इस दावे को भ्रामक पाया। यह तस्वीर 30 मार्च, 2011 की है, जब पंजाब के मोहाली में भारत-पाकिस्तान वनडे विश्व कप सेमीफाइनल से पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और तत्कालीन आईसीसी अध्यक्ष शरद पवार मैच से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से मिले थे।

क्या हो रहा है वायरल?

फेसबुक यूजर ‘अनिल माटोलिया सुजानगढ’ ने 18 सितंबर 2025 को वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमलों के तुरंत बाद, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत आई थी। तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का स्वागत करने के लिए मौजूद थे। उनके साथ शरद पवार भी दिख रहे हैं। कांग्रेस के चमचों, मोदी भक्तों को देशभक्ति मत सिखाओ अपनी चाटुकारी अपने पास रखो।”

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

पड़ताल

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने तस्वीर को गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह तस्वीर इंडिया डॉट कॉम की 28 दिसंबर 2024 की एक गैलरी में मिली। यहाँ कैप्शन में लिखा था, “2011 आईसीसी विश्व कप के दौरान डॉक्टर मनमोहन सिंह मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत-पाक विश्व कप सेमीफाइनल के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के साथ।”

हमें मिड डे पर भी वायरल तस्वीर इसी दावे के साथ मिली कि यह 2011 आईसीसी विश्व कप के दौरान मोहाली में भारत-पाक विश्व कप सेमीफाइनल की है।

कीवर्ड्स से ढूंढ़ने पर हमें मोहाली में हुए इस मैच को लेकर कई खबरें मिलीं। जहाँ  बताया गया कि 30 मार्च 2011 को पंजाब के मोहाली में भारत-पाकिस्तान वनडे विश्व कप सेमीफाइनल से पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और तत्कालीन आईसीसी अध्यक्ष शरद पवार मैच से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से मिले थे।

26/11 मुंबई हमले

26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने मुंबई में कई स्थानों पर हमला किया था। इस आतंकी हमले में 166 से अधिक लोगों की मौत हुई और 300 से ज्यादा घायल हुए थे।

मुंबई हमलों के बाद हुए भारत-पाक क्रिकेट मैच

नवंबर 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट संबंध प्रभावित हुए थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जनवरी 2009 में पाकिस्तान में होने वाली द्विपक्षीय श्रृंखला को रद्द कर दिया था। इसके बाद, 2011 विश्व कप सेमीफाइनल तक (जहाँ की वायरल तस्वीर है) दोनों टीमों ने सिर्फ दो बार एक-दूसरे का सामना किया था: 26 सितंबर, 2009 को दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान और 19 जून, 2010 को श्रीलंका के दांबुला में एशिया कप के ग्रुप मैच में। हालांकि, इन मैचों में डॉ मनमोहन सिंह की मौजूदगी की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

अधिक जानकारी के लिए हमने स्पोर्ट्स एनालिस्ट, जर्नलिस्ट और कमेंटेटर सैयद हुसैन से संपर्क किया। उन्होंने तस्वीर को 2011 में मोहाली में हुए मैच का बताया।

अंत में हमने तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर अनिल माटोलिया सुजानगढ  को लगभग 8000 यूजर फॉलो करते हैं।

The post Fact Check: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से हाथ मिलाते डॉ मनमोहन सिंह की यह तस्वीर 2011 की है, जबकि 26/11 के हमले 2008 में हुए थे appeared first on Vishvas News.

Copyright 2025. All right reserved. Nagar Varta Website Design by E- MEDIA Web & App - 7999906109
error: Content is protected !!