नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो इनदिनों खूब वायरल हो रहा है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे ही मंच पर आए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें नजरअंदाज कर मंच छोड़कर चले गए। इस वीडियो को सच समझकर कई सोशल मीडिया यूजर्स शेयर कर रहे हैं।
पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो 24 दिसंबर 2025 को लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशती के अवसर पर आयोजित एकल काव्य पाठ का है। कार्यक्रम के पूरे वीडियो और आधिकारिक फुटेज से स्पष्ट है कि सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुरुआत से ही एक साथ मंच पर मौजूद थे। सीएम योगी कार्यक्रम के समापन के करीब वहां से निकले थे।
क्या हो रहा है वायरल
इंस्टाग्राम यूजर nehasinghrathoresupporter ने 25 दिसंबर 2025 को वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर किया और साथ में लिखा “माननीय श्री राजनाथ सिंह जी को आते ही मुख्यमंत्री माननीय योगी जी मंच छोड़कर के चले गए।”

पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले इसे ध्यान से देखा। वीडियो में एक फ्रेम में हमें “एकल काव्य पाठ, कवि कुमार विश्वास, दिन बुधवार, 24 दिसंबर लिखा हुआ दिखा।
इसी के आधार पर कीवर्ड्स से ढूंढ़ने पर हमें कई खबरें मिलीं, जिनमें बताया गया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में कुमार विश्वास ने कविताएं सुनाईं। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे और कार्यक्रम को संबोधित भी किया।
कीवर्ड्स से खोजने पर हमें इस कार्यक्रम का पूरा वीडियो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों के आधिकारिक यूट्यूब चैनलों पर मिला। 24 दिसंबर 2025 को अपलोड किए गए इन वीडियो फुटेज से यह स्पष्ट होता है कि दोनों नेता पूरे कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद थे।
दोनों चैनलों पर उपलब्ध 50 मिनट के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ, दोनों ने ही कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके अलावा, कुमार विश्वास के संबोधन के दौरान भी दोनों को एक साथ मंच पर बैठे देखा जा सकता है। वीडियो में लगभग 44 मिनट तक दोनों नेता साथ दिखाई देते हैं, लेकिन इसके बाद जब कैमरा कुमार विश्वास से हटकर दोबारा मंच की ओर मुड़ता है, तो वहां राजनाथ सिंह तो नजर आते हैं, मगर योगी आदित्यनाथ दिखाई नहीं देते। हालांकि, इन दोनों वीडियो में उनके जाने का स्पष्ट दृश्य नहीं है, लेकिन समय के आधार पर यह प्रतीत होता है कि वे 44 मिनट के बाद वहां से चले गए थे।
वहीं, कुमार विश्वास के यूट्यूब चैनल पर 26 दिसंबर 2025 को अपलोड किए गए इसी कार्यक्रम के एक छोटे वीडियो में स्थिति और भी स्पष्ट हो जाती है। इस वीडियो में 8 मिनट 35 सेकंड के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पूरे शिष्टाचार के साथ मंच से विदा लेते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है।
इस विषय में और अधिक स्पष्टता और पुष्टि के लिए हमने लखनऊ स्थित दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार अजय श्रीवास्तव से बात की। उन्होंने बताया, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोनों ही उस दिन कार्यक्रम में मौजूद थे। मुख्यमंत्री अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों और व्यस्तता के कारण संबोधन के पश्चात और कुमार विश्वास के कार्यक्रम के दौरान ही शिष्टाचार के साथ वहां से प्रस्थान कर गए थे, जबकि रक्षा मंत्री अंत तक वहीं मौजूद रहे। सोशल मीडिया पर उनके बीच किसी भी तरह के मतभेद या बीच में उठकर जाने को लेकर किए जा रहे दावे फेक हैं।”
जांच के अंत में फर्जी दावा करने वाले यूजर की जांच की गई। पता चला कि इंस्टाग्राम यूजर nehasinghrathoresupporter के 88000 से अधिक फॉलोअर्स हैं।
The post Fact Check: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आते ही सीएम योगी ने नहीं छोड़ा मंच, फर्जी है वायरल दावा appeared first on Vishvas News.
