नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों को हिंदू देवी-देवता को न मानने की शपथ लेते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता के सामने हिंदू देवी-देवताओं को न मानने की शपथ ली गई। वीडियो टाइम्स नाउ नवभारत की खबर का क्लिप है।
विश्वास न्यूज ने जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया। वीडियो क्लिप नवंबर 2022 को छत्तीसगढ़ में हुए एक कार्यक्रम का है। अब उसी पुरानी वीडियो रिपोर्ट को शेयर करके भ्रम फैलाया जा रहा है। वीडियो का हाल-फिलहाल से कोई संबंध नहीं है।
क्या हो रहा है वायरल
इंस्टाग्राम यूजर papiya.roy1965 ने 18 सितंबर 2025 को वीडियो क्लिप को शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है,”कांग्रेस की हिन्दु बिरोधी शपथ..”
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को हालिया बताकर शेयर किया है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने साल 2024 में भी इस वीडियो की पड़ताल कर सच्चाई सामने रखी थी। उस वक्त गूगल सर्च टूल के जरिए इस वीडियो को सर्च किया था। इस दौरान हमें पता चला कि यह वीडियो नवंबर 2022 का है, जब छत्तीसगढ़ में एक बौद्ध सम्मेलन में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ शपथ दिलाई गई। इस शपथग्रहण में कांग्रेस की महापौर हेमा देशमुख भी शामिल थी। हमने वीडियो को लेकर नईदुनिया डॉट कॉम, रायपुर के आशीष गुप्ता से संपर्क किया था। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया था,”वायरल वीडियो पुराना है। हाल-फिलहाल में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।” हमारी जांच में वायरल दावा भ्रामक निकला था। फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ें।
हमें दावे से जुड़ी रिपोर्ट दैनिक जागरण डॉट कॉम की वेबसाइट पर मिली। 9 नवंबर 2022 को प्रकशित खबर में बताया गया,” छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव (Rajnandgaon) में एक वीडियो में कथित तौर पर बौद्ध समुदाय के एक कार्यक्रम के दौरान महापौर की मौजूदगी में लोगों को शपथ लेते हुए दिखाया गया कि वे हिंदू देवताओं में विश्वास नहीं करते हैं।”
वायरल वीडियो से जुड़ी अन्य न्यूज रिपोर्ट्स को यहां पढ़ें।
अंत में हमने वीडियो को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया। पता चला कि यूजर को 87 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
The post Fact Check : छत्तीसगढ़ में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ शपथ लेने का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल appeared first on Vishvas News.
