नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। देश के जाने-माने सिंगर जुबीन गर्ग का 23 सितंबर को गुवाहाटी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जुबीन अपने साथियों के साथ सिंगापुर के कार्यक्रम में गए थे। जहां 19 सितंबर को उनकी मौत हो गई।
इसी से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दो लोगों को स्कूबा डाइविंग करते हुए देखा जा सकता है। दोनों डाइविंग सूट और ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ समुद्र की गहराई में तैर रहे हैं। वीडियो में एक शख्स दूसरे व्यक्ति को किसी दिशा में खींचने की कोशिश करता हुआ भी नजर आ रहा है। वीडियो को जुबीन गर्ग की मौत से जोड़ते हुए उनका अंतिम वीडियो बताया जा रहा है।
विश्वास न्यूज ने विस्तार से वायरल दावे की जांच की। दावा पूरी तरह से बेबुनियाद व फर्जी साबित हुआ। इस वीडियो का जुबीन की मौत से कोई संबंध नहीं है। स्कूबा डाइविंग का यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर उनकी मौत से कई दिन पहले से मौजूद है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “ॐ शांति ज़ुबीन गर्ग। लेजेंड का आखिरी वीडियो. बहुत शर्मिंदा हूँ आपकी इस वीडियो को शेयर करने के लिए।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।

पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की जांच के लिए सबसे पहले वीडियो के कई कीफ्रेम्स निकाले। फिर इन्हें गूगल लेंस के जरिए सर्च किया। सर्च करने पर हमें यह वीडियो फ़्लैश ट्यूब नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 31 जुलाई 2025 को अपलोड किया हुआ मिला।
सर्च में हमें यह वीडियो एक फेसबुक पेज भी पर 16 अगस्त 2025 को अपलोड किया हुआ मिला।
टाइम टूल की मदद से हमने अलग-अलग कीवर्ड डालकर इस वीडियो को सर्च करना शुरू कर दिया। हमें यह वीडियो Stop the Sun नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला, जहां इसे 14 मई 2025 को अपलोड किया गया था। वहां दी गई जानकारी के अनुसार, वीडियो में दिख रहा शख्स 78 मीटर गहराई तक डाइव करने गया था। इस दौरान उसकी रफ्तार धीमी रही और ऊपर आते वक्त वह थोड़ी देर के लिए बेहोश भी हो गया। पोस्ट में यह भी लिखा है कि यह उसकी ट्रेनिंग डाइव थी और उसने जानबूझकर बिना फिन्स (पैरों में पहनने वाला डाइविंग गियर) के अभ्यास किया था। वहीं, यह डाइव खतरनाक नहीं, बल्कि सुरक्षित है।

गौरतलब है कि जुबीन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में मौत हो गई। जिसके बाद कई लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की गई। जुबीन सिंगापुर में एक कार्यक्रम में गए थे। 23 सितंबर को जुबीन का गुवाहाटी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
वायरल वीडियो से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने इंस्टाग्राम अकाउंट ‘स्टॉप दी सन’ से इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क किया। Marat tukhvatullin ने हमें बताया, “इस वीडियो में वह एक ट्रेनर के तौर पर हैं और इसका किसी की मौत से कोई संबंध नहीं है।”
अब बारी थी फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले इंस्टाग्राम यूजर दिलीप शर्मा की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि यूजर को 413 लोग फॉलो करते हैं।
The post Fact Check : जुबीन गर्ग के आखिरी वीडियो के नाम पर वायरल हुआ पुराना वीडियो appeared first on Vishvas News.
