नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों बदमाश स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की हत्या की साजिश रच रहे थे। इसी बीच सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारूकी से जुड़ी एक पोस्ट वायरल हो रही है। पोस्ट में उनकी तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि मुनव्वर फारूकी का निधन हो गया है। पोस्ट को अलग-अलग मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया। मुनव्वर फारूकी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उनके निधन से जुड़ी वायरल पोस्ट को सच मानकर झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल?
फेसबुक यूजर 69casm ने 2 अक्टूबर 2025 को वायरल पोस्ट को शेयर किया है। पोस्ट पर लिखा हुआ है,”नहीं रहे मुनव्वर फारूकी”
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने पोस्ट को समान दावे के साथ शेयर किया है। वायरल पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां देखें।

पड़ताल
वायरल दावे की पुष्टि के लिए हमने गूगल ओपन सर्च टूल का इस्तेमाल किया। हमें दावे की पुष्टि करती कोई भी विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट्स नहीं मिली। अगर जॉनी मुनव्वर फारूकी के साथ ऐसा कुछ हुआ होता, तो उनसे जुड़ी खबरें सुर्ख़ियों में होती।
जांच के दौरान हमें दैनिक जागरण की वेबसाइट पर मुनव्वर फारूकी से जुड़ी एक खबर मिली। 2 अक्टूबर 2025 को प्रकशित खबर में बताया गया,”दिल्ली पुलिस ने कालिंदी कुंज इलाके में मुठभेड़ के बाद रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। ये बदमाश स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की हत्या की साजिश रच रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये बदमाश नई फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में मौजूद हैं। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।”
हमें कई न्यूज रिपोर्ट्स मिली, जिनमें बताया गया कि मुनव्वर फारूकी की हत्या की साजिश रचने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जांच में आगे हमने मुनव्वर फारूकी के सोशल मीडिया हैंडल को चेक किया। हमें वहां भी ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली।
हमने वायरल पोस्ट को मुंबई में बॉलीवुड को कवर करने वालीं दैनिक जागरण की वरिष्ठ पत्रकार स्मिता श्रीवास्तव के साथ शेयर किया। उन्होंने बताया कि यह दावा पूरी तरह फर्जी है। मुनव्वर फारूकी ठीक हैं।
अंत में हमने पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया। पता चला कि यूजर के फेसबुक पर 61 हजार लोग फॉलो करते हैं।
The post Fact Check: मुनव्वर फारूकी के निधन को लेकर सोशल मीडिया पर FAKE पोस्ट वायरल appeared first on Vishvas News.
