नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों का एक कोलाज वायरल हो रहा है। इस कोलाज की पहली तस्वीर में एक युवक और युवती साथ नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में उसी युवती के चेहरे पर कथित तौर चोट या जलने जैसे निशान दिखाई दे रहे हैं। वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि इस युवती ने साल 2023 में अब्दुल आदिल खान नाम के युवक से शादी की थी उसके बाद अपना नाम और धर्म बदल लिया। पोस्ट के अनुसार, शादी के दो साल बाद पति ने उसे प्रताड़ित किया, मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा दावा फर्जी है। यह तस्वीरें बांग्लादेश की एक अदाकारा ज्योति इस्लाम की हैं और यह दोनों ही तस्वीरें किसी असली घटना की नहीं हैं। पहली तस्वीर बांग्लादेश के एक फिल्म पोस्टर की है। वहीं, दूसरी तस्वीर को एक सीरियल की शूटिंग से लिया गया है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर चक्रेश्वर दयाल श्रीवास्तव ने 3 नवंबर को वायरल पोस्ट (आर्काइव) को शेयर करते हुए लिखा, “अब्दुल के प्यार में बर्बाद हुई एक और होंडा शेरनी, इसे पूरा पढ़ें और समझें। इस होंडा शेरनी ने 2023 में अब्दुल आदिल खान से शादी की, अपना नाम नंदिनी मंडल से ज़ारा इस्लाम रखा और इस्लाम धर्म अपना लिया। कई हिंदुओं ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। यह होंडा शेरनी अब्दुल के प्यार में पूरी तरह डूबी हुई थी। यह लड़की सोशल मीडिया पर मशहूर है। कई लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की, “तुम्हारे पास पैसा है, शोहरत है, सब कुछ है। खुद को बर्बाद मत करो। अब्दुल तुम्हें लूटेगा और धोखा देगा। यह समझ लो, इसलिए उससे दूर रहो।” लेकिन यह होंडा शेरनी उन्हें गालियाँ देती, मुकदमा करने की धमकी देती और कहती, “मेरा अब्दुल मुझे अपनी जान से भी ज़्यादा प्यार करता है। मेरे मामलों में दखल मत दो; मैं सब खुद संभाल लूँगी।” अब, 2023 से 2025 तक, अब्दुल ने दो साल तक अपनी हवस का मज़ा लिया, इस लड़की का हर तरह से शोषण किया, और अब उसने उसे पीटकर घर से निकाल दिया है। नीचे दी गई तस्वीर में उसकी वर्तमान स्थिति देखें। 2023 की तस्वीर 2025 की तस्वीर इन जैसे बेवड़ियों को समय पर अक्ल नहीं आती। चाहे लाख दुनिया समझाए। जब तक ये पूरी तरह बर्बाद न हो जाएं किसी की नहीं सुनती। सच बताऊं तो ऐसे लोगों के साथ मेरी कोई सहानुभूति नहीं है।”
इसी पोस्ट कई लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर कर रहे हैं।
पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने गूगल लेंस के जरिए वायरल तस्वीर के की-फ्रेम्स को सर्च किया। अलग-अलग कीवर्ड से सर्च करने पर हमें ज्योति इस्लाम नाम के फेसबुक अकाउंट पर इसी महिला का वीडियो मिला। यहां वीडियो को 21 अक्टूबर को शेयर किया गया है। जहां कैप्शन में हमें, शूटिंग, बिहाइंड द सीन्स, बांग्ला नाटक नाम के हैशटैग मिले।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने इस अकाउंट को स्कैन करना शुरू किया। दी गई जानकारी के अनुसार, ज्योति इस्लाम बांग्लादेश की एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं।

इसी अकाउंट पर हमें 3 नवंबर को वायरल पोस्ट के बारे में शेयर की हुई एक पोस्ट मिली। वायरल पोस्ट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “मैंने सुबह उठ कर देखा मेरा नाम नंदिनी मंडल हो गया है और Tuhin Chowdhury अब्दुल हो गया है। कृपया गलत सूचना फैलाना बंद करें और धर्म के बारे में अनावश्यक मुद्दों को पैदा करने से बचें।”

ज्योति इस्लाम की प्रोफाइल पर हमें एक नवंबर को इसी फिल्म का पोस्टर भी मिला। पोस्ट नीचे देखी जा सकती है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हम ज्योति इस्लाम नामा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहुंचे, यहां भी हमें 3 नवंबर को वायरल पोस्ट का खंडन करते हुए एक पोस्ट मिली। इसी प्रोफाइल पर हमें दिसंबर 2024 को वायरल पोस्ट की पहली तस्वीर से मिलती-जुलती फोटो मिली। दी गई जानकारी के अनुसार, यह ‘विधवा बाउ’ नाम की फिल्म का पोस्टर है।


वायरल पोस्ट से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने बांग्लादेश के पत्रकार सज्जाद हुसैन से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, यह बांग्लादेश के एक्ट्रेस की तस्वीरें हैं, लेकिन यह किसी सत्य घटना की नहीं है, बल्कि शूटिंग से जुड़ी हुई हैं।
अब बारी थी फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ‘चक्रेश्वर दयाल श्रीवास्तव’ की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि यूजर को करीब 6 हजार लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल हो रही यह तस्वीरें बांग्लादेश की एक अदाकारा ज्योति इस्लाम की हैं और यह दोनों ही तस्वीरें किसी असली घटना की नहीं हैं। पहली तस्वीर बांग्लादेश के एक फिल्म पोस्टर की है। वहीं, दूसरी तस्वीर को भी एक बिहाइंड दी सीन शूटिंग के वीडियो से लिया गया है।
The post Fact Check: बांग्लादेशी एक्ट्रेस की फिल्म शूटिंग की तस्वीरों को फर्जी दावे से किया जा रहा वायरल appeared first on Vishvas News.
