नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दिए गए लिंक पर क्लिक करके 84 दिन का फ्री रिचार्ज प्राप्त किया जा सकता है। पोस्ट के साथ एक लिंक दिया गया है।
विश्वास न्यूज़ नेवायरल पोस्ट की जांच की और दावे को फर्जी पाया। फ्री रिचार्ज के नाम से वायरल किया जा रहा लिंक फर्जी है। यूजर्स ऐसे किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।
वायरल पोस्ट
विश्वास न्यूज के वॉट्सऐप टिपलाइन नंबर पर यूजर ने इस पोस्ट को जांचने के लिए भेजा। पोस्ट में दावा किया गया की लिंक पर क्लिक करके 84 दिन का फ्री रिचार्ज मिल रहा है।

इंस्टाग्राम यूजर sikojatav ने भी वायरल पोस्ट को समान दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल दावे की जांच के लिए हमने सबसे पहले पोस्ट के साथ दिए गए लिंक को ध्यान से देखा। इसमें यूआरएल ऑफर इंट्रो लिखा हुआ है। जिससे साफ है की यह किसी आधिकारिक वेबसाइट का लिंक नहीं है।
हमने डिजिटल सेफ्टी ध्यान रखते हुए जांच में आगे पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक किया। क्लिक करने पर एक वेबसाइट खुलती है, जिसमें सभी टेलकम कंपनियों का लोगो लगा गए है। साथ ही बताया गया है, “तीन महीने का फ्री रिचार्ज। सबका साथ, सबका विकास। इसमें रिचार्ज प्राप्त करने के लिए एक लिंक पर क्लिक करने को कहा गया है।
हमने एयरटेल, जियो और बीएसएनएल के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगाला। हमें कहीं भी, ऐसे किसी रिचार्ज के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
इस बारे में हमने साइबर एक्सपर्ट एवं इंडियन साइबर आर्मी के संस्थापक किसलय चौधरी से बात की। उन्होंने लिंक को फर्जी बताते हुए कहा कि यह लिंक पहले आपका डेटा चुराता है और फिर आपके पैसे। लिंक पर क्लिक ना करें। ऐसी किसी भी रिचार्ज या अन्य स्कीम के बारे में जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखें।
विश्वास न्यूज समय-समय पर ऐसे कई दावों की पड़ताल करता है। वेबसाइट पर जा के दावों से जुड़ी फैक्ट चेक रिपोर्ट को पढ़ें।
पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर को 375 लोग फॉलो करते हैं।
The post Fact Check : वायरल लिंक पर क्लिक करने पर नहीं मिल रहा फ्री रिचार्ज, दावा है फर्जी appeared first on Vishvas News.
