नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र देओल की तबियत बिगड़ने के कारण उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट किया गया था। इसके बाद मेन स्ट्रीम मीडिया के कई चैनलों ने उनके निधन की गलत खबर को चला दिया था। इसी से जुड़ी एक पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। इस पोस्ट में धर्मेंद्र के वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि उन्होंने मेन स्ट्रीम मीडिया में चली अपने निधन की गलत खबरों पर प्रतिक्रिया दी है।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। असल में धर्मेंद्र का वायरल वीडियो करीब तीन महीने पुराना है, जिसे अब भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। हालांकि, उनके परिवारजनों ने उनके निधन की फर्जी खबरों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसकी निंदा की थी।

क्या हो रहा है वायरल?

फेसबुक यूजर ‘Pintu Shukla’ ने 12 नवंबर 2025 को इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘सबसे तेज के चक्कर में झूठ फैलाने वाले गो## मीडिया को धर्मेंद्र का सन्देश  Dharmendra Deol’

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

पड़ताल 

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली। हालांकि, हमें ऐसी कई न्यूज रिपोर्ट्स मिली, जिनमें उनके परिवार ने  फर्जी खबरों और प्राइवेसी न देने को लेकर मीडिया की निंदा की है। 

दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 13 नवंबर 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, ‘धर्मेंद्र की खराब सेहत के दौरान उनके परिवार की तरफ से बार-बार प्राइवेसी को लेकर मीडिया से अनुरोध किया गया था कि इस मुश्किल घड़ी उन्हें अकेला छोड़ दें। लेकिन, शायद किसी ने इसको सीरियसली नहीं लिया और अब इस मामले को लेकर सनी देओल का गुस्सा फूट गया है। अभिनेता के घर के बाहर मौजूद पैपराजी की टीम पर सनी पाजी आग बबूला हो गए और उनको लताड़ लगा दी।’ 

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने वीडियो के बारे में सर्च करना शुरू किया। हमें वायरल वीडियो धर्मेंद्र के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 11 अगस्त 2025 को शेयर किया हुआ मिला। वीडियो में वह वो सभी को एक मैसेज देते हुए नजर आ रहे हैं।

नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर 13 नवंबर 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज स्टार धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार है। वह घर लौट आए हैं। ब्रीच कैंडी अस्‍पताल से उन्‍हें ड‍िस्‍चार्ज कर दिया गया है। डॉक्‍टर्स के मुताबिक, परिवार ने फैसला किया है कि अब घर पर ही उनका इलाज चलेगा। 89 साल के एक्‍टर को सांस लेने की तकलीफ के कारण 12 द‍िन पहले अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया था। इस बीच, परिवार ने हेल्‍थ अपडेट जारी करते हुए अफवाहों पर ध्‍यान नहीं देने की अपील की है। फैंस से अपील की है कि वह प्रार्थना करें, ताकि एक्‍टर जल्‍द से जल्‍द सलामत हो जाएं। इससे पहले बीते दो दिनों से अस्‍पताल में धर्मेंद्र से मिलने वालों का तांता लगा रहा। सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान से लेकर गोविंदा और परिवार के लोग लगातार धर्मेंद्र का हाल जानने अस्‍पताल में देखे गए।’

अधिक जानकारी के लिए हमने मुंबई में बॉलीवुड को कवर करने वाली दैनिक जागरण की वरिष्‍ठ पत्रकार स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि यह दावा भ्रामक है।

अंत में हमने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के फेसबुक अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को नौ हजार तीन सौ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यह यूजर एक खास विचारधारा से जुड़ी पोस्ट्स को शेयर करता और अपनी प्रोफाइल में खुद को दिल्ली का रहने वाला बताया है।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि धर्मेंद्र देओल का अपने निधन की गलत खबरों पर प्रतिक्रिया देने का दावा गलत है। वायरल हो रहा वीडियो करीब तीन महीने पुराना है, जिसे अब भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

The post Fact Check: अपने निधन की अफवाह पर प्रतिक्रिया देने का नहीं है धर्मेंद्र का यह वीडियो, भ्रामक है वायरल पोस्‍ट appeared first on Vishvas News.

Copyright 2025. All right reserved. Nagar Varta Website Design by E- MEDIA Web & App - 7999906109
error: Content is protected !!