नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें टिकट और एक शख्स को आपस में बहस करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को कांग्रेस के “वोट चोरी” अभियान से जोड़ते हुए दावा किया जा रहा है कि अभी भाजपा के नेता राणा प्रताप सिंह बिना टिकट के पकड़ाए।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। यह भ्रामक साबित हुई। वर्ष 2023 की घटना को अब सितंबर 2025 में वायरल करके भ्रम फैलाया जा रहा है। वायरल वीडियो पुराना है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर रमेश पटेल ने 27 सितंबर को एक वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, “वोट चोर के बाद रेलवे का टिकेट चोर.. देखें भाजपा पार्टी नेता की दबंगई और नंगई का पार्ट 1।”
वायरल वीडियो के ऊपर लिखा गया, “बिना टिकट फर्स्ट एसी में यात्रा। राणा प्रताप सिंह बक्सर भाजपा नेता।”

वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। इसे सच मानकर कई यूजर्स शेयर कर रहे हैं। वायरल पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच के लिए सबसे पहले कीवर्ड के जरिए गूगल ओपन सर्च टूल का इस्तेमाल किया। हमें आजतक की वेबसाइट पर एक खबर मिली। इस खबर में मौजूद तस्वीर और वीडियो में उसी शख्स को देखा जा सकता है, जो वायरल वीडियो में मौजूद हैं। 14 अक्टूबर 2023 की इस खबर में बताया गया, “बीजेपी नेता अपने सहयोगी के साथ ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए। वह पूर्व में बीजेपी से बक्सर जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं। बीजेपी नेता अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह को ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच में बिना टिकट यात्रा करते हुए टिकट चेकिंग स्टाफ ने पकड़ा। इसके बाद टीटी और भाजपा नेता के बीच विवाद हो गया।” पूरी खबर यहां पढ़ा जा सकता है।
हमारी अब तक की जांच में वायरल वीडियो वाली घटना 11 अक्टूबर 2023 की साबित हुई। उस वक्त राणा सिंह जियारत एक्सप्रेस से बिना टिकट यात्रा कर रहे थे और ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर (टीटीई) से उनका विवाद हुआ था।
सर्च के दौरान एबीपी न्यूज़ के यूटयूब चैनल पर वायरल वीडियो से जुड़ी खबर मिली। 15 अक्टूबर 2023 की इस रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के निष्कासित नेता राणा प्रताप सिंह को ट्रेन में बिना टिकट टीटीई के द्वारा पकड़ा गया।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण, बक्सर के संवाददाता शुभ नारायण से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो पुराना है। अक्टूबर 2023 में राणा प्रताप सिंह ने बिना टिकट की यात्रा की थी। उस वक्त भी यह वीडियो काफी वायरल हुआ था।
पड़ताल के अंत में भ्रामक पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की गई। पता चला कि रमेश पटेल नाम का यह यूजर मध्य प्रदेश का रहने वाला है। इसे सात हजार से ज्यादा लोग फेसबुक पर फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में बिहार के नेता राणा प्रताप सिंह से जुड़ी क्लिप पुरानी साबित हुई। वर्ष 2023 में बिना टिकट यात्रा करने के कारण टीटीई से बहस हुई थी। उस वक्त के वीडियो को अब 2025 में वायरल करके भ्रम फैलाया जा रहा है।
The post Fact Check : ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वाले बिहार के नेता का पुराना वीडियो वायरल appeared first on Vishvas News.
