नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कई तरह की फर्जी और भ्रामक पोस्ट का सोशल मीडिया के अलग- अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल होना जारी है। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे सड़क पर जमा भीड़ को एक गाड़ी को तोड़ते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो बिहार का है, जहां उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की गाड़ी पर हमला किया गया है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पडताल में पाया कि वायरल किया जा रहा दावा फर्जी है। इस वीडियो का बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी या भाजपा के किसी नेता से कोई लेना- देना नहीं है। यह नेपाल में हुए विरोध- प्रदर्शनों के दौरान एक गाड़ी पर हुए हमले का वीडियो है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “बिहार के युवाओं ने भाजपा नेता के कुछ इस तरह का स्वागत किया सम्राट चौधरी बिहार है मोदी जी यहां ऐसा ही होता है इस बार पब्लिक का पूरा मूड बन गया है नीतीश कुमार के उखार फेंकना है 2005 से 2025 बहुत हुआ नीतीश @ चुनाव आया है तो इतना आप लोग महिला को सम्मानित दे रहे हैं इस बार परिवर्तन होगा।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।

पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने गूगल लेंस के जरिए वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को सर्च किया। सर्च करने पर हमें यह वीडियो महुआ व्लॉगेर नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 9 सितंबर को शेयर किया हुआ मिला। यहां वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, यह नेपाल का वीडियो है।
फैक्ट्स गाइ- स्टैंड आउट नाम के यूट्यूब चैनल पर भी वायरल वीडियो अपलोड किया हुआ मिला। यहां भी वीडियो को नेपाल के हवाले से अपलोड किया गया है। वहीं, वीडियो को अपलोड करने की तारीख 12 सितंबर 2025 है।
इसी बुनियाद पर हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया और हमें 9 सितंबर 2025 को रिपब्लिक भारत की वेबसाइट पर वीडियो का फ्रेम मिला। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, “नेपाल में जेन-जी का आंदोलन लगातार जारी है। प्रदर्शनकारी मंत्रियों और सरकारी भवनों को आग के हवाले कर रहे हैं।
टाइम्स जी नाम के वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर वायरल वीडियो को 9 सितंबर को अपलोड किया गया है। दी गई जानकारी के अनुसार, “काठमांडू में भ्रष्टाचार और सेंसरशिप विरोधी प्रदर्शन अब पोखरा तक पहुँच गए हैं, जहाँ प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार दोपहर एक सरकारी अधिकारी की कार में आग लगा दी और उसे पलट दिया। ”

वायरल वीडियो से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने हमारे साथी दैनिक जागरण पटना में सरकार व बीजेपी को कवर करने वाले विशेष संवाददाता रमन शुक्ला से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर या उनके काफिले पर कोई हमला नहीं हुआ है, यह दावा बिल्कुल गलत है।”
इसी तरह बिहार चुनाव को लेकर फर्जी खबरों का वायरल होना भी जारी है, जिनका विश्वास न्यूज लगातार फैक्ट चेक कर रहा है। हमारे फैक्ट चेक यहां पढ़ें ।
अब बारी थी फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ‘विजय यादव’ की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि यूजर को चार हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
The post Fact Check : गाड़ी पर हमला करती भीड़ का यह वीडियो बिहार नहीं, नेपाल में हुए विरोध- प्रदर्शन का है appeared first on Vishvas News.
