नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बड़ी संख्या में लोगों को सड़क पर देखा जा सकता है। इस वीडियो को साझा करते हुए कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि बिहार में चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और यह उसी का वीडियो है।

विश्वास न्यूज ने इस दावे की जांच की तो पाया कि वायरल वीडियो का बिहार चुनाव के खिलाफ किसी विरोध प्रदर्शन से कोई संबंध नहीं है। यह 9 नवंबर को हुई आरजेडी की जनसभा का वीडियो है, जिसे भ्रामक दावे के साथ बिहार चुनाव मतगणना के बाद का बताकर सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है।

क्या है वायरल पोस्ट में ?

फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “वोट कहीं और रिजल्ट कुछ और आया। बिहार की जनता सड़कों पर।”

पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।

पड़ताल

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वायरल वीडियो को गौर से देखा। वीडियो में हमें एक बड़ा-सा गेट नजर आया। हमने उसको क्रॉप करते हुए गूगल लेंस पर सर्च किया। कीवर्ड के साथ सर्च किये जाने पर हमें 22 जून को इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट हुई इसी जगह से जुड़ी एक रील मिली। यहां पर खंगरैठा स्कूल है।

इसी बुनियाद पर हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया और वीडियो के की-फ्रेम्स निकाले और उन्हें गूगल लेंस के जरिए सर्च किया। सर्च किए जाने पर हमें यह वीडियो 9 नवंबर को राहुल यदुवंशी नाम के एक फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किया हुआ मिला। दी गई जानकारी के अनुसार, ये आरजेडी की रैली का वीडियो है।

सर्च करने पर हमें इसी वीडियो से मिलते- जुलते फ्रेम का एक दूसरा वीडियो भी मिला। इस वीडियो में भी दिवार पर वही लोग खड़े नजर आये जो वायरल वीडियो में देखे जा सकते हैं। यहां वीडियो को 10 नवंबर को अपलोड किया गया है। दी गई जानकारी के अनुसार, यह वीडियो खंगरैठा हाई स्कूल में खेसारी लाल के आयने का है।” 

इसी मौके का वीडियो हमें ओबादा मलिक नाम के फेसबुक हैंडल पर भी मिला। यहां भी वीडियो को 9 नवंबर को पोस्ट किया गया है। वहीं, दी गई जानकारी के अनुसार, “खंगरैठा हाई स्कूल के प्रांगण में भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव जी।”

बदलता हिंदुस्तान नाम के फेसबुक पेज से 9 नवंबर को इसी मौके का लाइव भी किया गया है। कैप्शन में लिखा है, “थोड़ी देर में बिस्फी विधानसभा के खंगरैठा मैदान में पहुंचेंगे भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, गठबंधन प्रत्याशी आसिफ अहमद के प्रचार में सभा को करेंगे संबोधित।”

अरिहन मंचल नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर हमें 8 नवंबर की एक पोस्ट मिली, जिसमें लिखा है-  “विशाल जनसभा भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव जी हार्दिक अभिनंदन..! का 9 नवंबर 2025, रविवार समय सुबह 10 बजे स्थान- खंगरैठा हाई स्कूल में।”

वायरल वीडियो से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने हमारे सहयोगी दैनिक जागरण में इलेक्शन को कवर करने वाले वरिष्ठ संवाददाता  रमन शुक्ला से संपर्क किया। उन्होंने हमें बतया कि यह वीडियो चुनाव के नतीजों से पहले है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था और मतगणना के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए गए। विधानसभा की कुल 243 सीटों पर चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, एनडीए को 202 सीटें मिलीं, जिसमें बीजेपी को 89 सीटें और जनता दल-(यूनाइटेड) को 85, आरजेडी को 25, एलजेपी(आर) को 19, एआईएमआईएम को 5, कांग्रेस को छह, राष्ट्रीय  लोक मोर्चा को 4 और अन्य को शेष सीटें मिलीं हैं।

जागरण की खबर के अनुसार, “बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिले ऐतिहासिक जनादेश के बाद अब 20 नवंबर को आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं।”

अब बारी थी फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि यूजर लकी भारी उर्फ लकी धीमान को तकरीबन साढ़े आठ हजार लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने इस दावे की जांच की तो पाया कि वायरल वीडियो का बिहार चुनाव के खिलाफ किसी विरोध प्रदर्शन से कोई संबंध नहीं है। यह 9 नवंबर को हुई आरजेडी की चुनावी जनसभा का वीडियो है, जिसे भ्रामक दावे के साथ बिहार चुनाव मतगणना के बाद का बताकर सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है।

The post Fact Check: भीड़ का यह वीडियो आरजेडी की चुनावी जनसभा का है, बिहार चुनाव के नतीजों के बाद का बताकर वायरल  appeared first on Vishvas News.

Copyright 2025. All right reserved. Nagar Varta Website Design by E- MEDIA Web & App - 7999906109
error: Content is protected !!