नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का वृंदावन में समापन हो गया। इससे जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कई विदेशी मेहमानों को देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का है।
विश्वास न्यूज ने इसकी जांच की तो पता चला कि वायरल दावा गलत है। इस वीडियो का सनातन हिंदू एकता पदयात्रा से कोई संबंध नहीं है। असल में यह वीडियो प्रयागराज का है, जब कई अंतरराष्ट्रीय मेहमान महाकुंभ में शामिल हुए थे। उसी वीडियो को अब सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का बताकर शेयर किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर PhoolChand Rajput ने वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा है,”सनातन हिंदू राष्ट्र एकता में विदेशी मेहमान भी पूरे उत्साह से पैदल यात्रा में शामिल हो रहे हैं।”
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया है। वीडियो का आर्काइव लिंक यहां देखें।

पड़ताल
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम निकालकर उन्हें गूगल लेंस से सर्च किया। हमें वीडियो @amitkumar-sv5tj नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। 10 फरवरी 2025 को इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे प्रयागराज में हुए महाकुंभ का बताया गया है।
हमें वीडियो prashant_soni_ नाम के यूजर द्वारा भी शेयर किया हुआ मिला। 2 फरवरी 2025 को शेयर किए गए वीडियो में इसे महाकुंभ का बताया गया है। जब 72 देशों के डेलीगेट्स प्रयागराज पहुंचे थे।
वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट एनडीटीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 2 फरवरी 2025 को अपलोड किया गया है। वीडियो में बताया गया, प्रयागराज में अलग-अलग देशों के 100 से अधिक राजनयिकों ने महाकुंभ मेला देखा। विदेशी राजनयिकों ने महाकुंभ की तारीफ भी की। इस वीडियो में वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों को देखा जा सकता है।
वीडियो से जुड़ी अन्य खबरें और पोस्ट यहां देखें।
हमने वीडियो को विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण, प्रयागराज के संपादकीय प्रभारी राकेश पांडेय से संपर्क किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो प्रयागराज महाकुंभ का है। वीडियो में आस-पास देख के साफ़ पता चल रहा है कि वीडियो महाकुंभ का है।
वीडियो को गलत दावे को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर को 6 हजार से ज्यादा लोग फेसबुक पर फॉलो करते हैं।
The post Fact Check: महाकुंभ में शामिल हुए विदेशी मेहमानों का वीडियो सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का बताकर वायरल appeared first on Vishvas News.
