नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सऊदी अरब में उमरा तीर्थयात्रियों की मक्का से मदीना जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा डीजल टैंकर की टक्कर होने से हुआ। वहीं, अबतक की खबरों के अनुसार, इस दुर्घटना में लगभग 42 भारतीय यात्री की मौत की आशंका जताई जा रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
वायरल हो रही इन तस्वीरों में लंबी हाईवे सड़क पर बड़ी संख्या में लोग दिखाई दे रहे हैं, जिनमें कई लोग इहराम (लम्बे कुर्ते) जैसे कपड़ों में सड़क पर नजर आ रहे हैं। वहीं, सड़क पर बिखरा हुआ सामान, मलबा, थैलों के ढेर भी देखे जा सकते हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह उमरा यात्रियों के बस दुर्घटना की तस्वीर है।
विश्वास न्यूज ने वायरल तस्वीर पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही यह असली नहीं है। इन तस्वीरों को एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया है। एआई निर्मित तस्वीरों को सऊदी अरब में हुए बस हादसे से जोड़कर भ्रामक दावे के साथ फैलाया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर मौसिम रियाज ने 17 नवंबर को वायरल पोस्ट (आर्काइव) को शेयर करते हुए लिखा, “सऊदी अरब में बड़ा सड़क हादसा, उमरा के लिए मक्का से मदीना जाते वक़्त 42 भारतीयों की मौत।”

वहीं, संजीव लवप्रीत नाम के यूजर ने इसी हादसे का बताते हुए एक दूसरी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “Breaking News, मक्का से मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, 42 हिन्दुस्तानी हज यात्री जिंदा ज*ले, सऊदी अरब में बड़ा हादसा सऊदी अरब में सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कम से कम 42 उमरा यात्रियों के मारे जाने की आशंका है।”
पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वायरल तस्वीरों को गौर से देखा। तस्वीर में हमें सफेद लंबे कुर्ते पहले हुए लोग नजर आये। वहीं, गौर से देखने पर हमें उनकी बनावट थोड़ी अजीब दिखी। दूसरी तस्वीरें में सड़क पर नजर आ रही गाड़ियों का स्ट्रक्चर भी कुछ अलग नजर आया। इससे हमें इस फोटो के एआई से बने होने का अंदेशा हुआ।

सच्चाई जानने के लिए हमने एआई डिक्टेशन टूल्स की मदद से फोटो को स्कैन किया। हमने सबसे पहले हाइव मॉडरेशन पर तस्वीर को अपलोड किया। टूल ने फोटो को डिटेक्ट किया और करीब 99.8 फीसदी तक फोटो के एआई से बने होने की संभावना जताई।

हमने एक अन्य टूल साइट इंजन पर फोटो को अपलोड किया। इस टूल ने भी तस्वीर को 99 फीसदी एआई से बनाया गया बताया।

दूसरी पोस्ट
हमने बस दुर्घटना की इस तस्वीर को सर्च किया। हमने फोटो को हाइव मॉडरेशन टूल पर अपलोड किया। टूल ने फोटो के एआई निर्मित होने की संभावना 99.8 जताई।

तीसरी पोस्ट
तीसरी तस्वीर में बस में आग लगी हुई देखी जा सकती है। हमने हाइव मॉडरेशन टूल पर जाकर फोटो के बारे में सर्च किया। इस टूल ने तस्वीर को 99.4 फीसदी एआई से बनाया गया बताया है।

17 नवंबर 2025 की खबरों के अनुसार, “सऊदी अरब में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 45 भारतीयों की मौत हो गई है। यह हादसा बीती रात लगभग 1:30 बजे हुआ। सऊदी अरब के अखबार खलीज टाइम्स के अनुसार, इस बस में हैदराबाद के उमरा यात्री सवार थे। वहीं, हादसे की सूचना मिलने के बाद तेलंगाना सरकार भी सऊदी अरब के रियाद में भारतीय दूतावास से बातचीत कर रही है। तेलंगाना सरकार ने औपचारिक बयान जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने केंद्र सरकार को हादसे के बारे में बताते हुए दूतावास के अधिकारियों से संपर्क में बने रहने की अपील की है।”
हमने वायरल तस्वीरों को एआई एक्सपर्ट अजहर माचवे के साथ शेयर किया। उन्होंने हमें बताया कि ये तस्वीरें एआई से तैयार की गई हैं। इन तस्वीरों को गौर से देखने पर कई गड़बड़ियां देखी जा सकती हैं, जैसे सड़क पर नजर आ रहे लोगों की बनावट बिगड़ी हुई दिख रही है और लोकेशन भी सीनरी की तरफ नजर आ रही है।
अब बारी थी भ्रामक पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि यूजर मौसिम रियाज को 1 लाख 72 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
The post Fact Check: सऊदी अरब में हुए बस हादसे की नहीं हैं ये तस्वीरें, AI निर्मित फोटो वायरल appeared first on Vishvas News.
