नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की वर्दी पहने एक छोटी बच्ची को देखा जा सकता है। वीडियो में पहले बच्ची थोड़ी देर खड़ी रहती है और बाद में आगे जाकर कुर्सी पर बैठ जाती है। बाद में लड़की कुर्सी से नीचे गिर जाती है। पास में खड़ी टीचर्स बच्ची के पास आती हैं। कुछ यूजर्स इस वीडियो को महाराष्ट्र के पालघर के एक स्कूल में हुई घटना का बताकर शेयर कर रहे हैं।

विश्वास न्यूज ने इसकी जांच की तो पता चला कि वायरल वीडियो अहमदाबाद में हुई घटना का है। दरअसल, यह घटना जनवरी 2025 की है, जब गुजरात के अहमदाबाद के एक स्कूल में एक 8 साल की बच्ची की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी। उसी वीडियो को अब महाराष्ट्र में हाल ही में हुई घटना का बताकर शेयर किया जा रहा है। यह सच है कि महाराष्ट्र के पालघर के एक स्कूल में एक 13 वर्षीय छात्रा से 100 उठक-बैठक लगवाने के बाद उस छात्रा की मौत हो गई थी, लेकिन वायरल किया जा रहा वीडियो महाराष्ट्र का नहीं है।

वायरल पोस्ट

फेसबुक यूजर Nazina Sayyed ने 23 नवंबर 2025 को वीडियो को शेयर (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा है, ‘School देर से आई इस की वजह से 8 साल की बच्ची को 100 उठक बैठक करवाया,, उसकी वजह से लड़की की heart attack से मौत हो गई महाराष्ट्र, पालघर का मामला है।’

पड़ताल

वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने इसका स्क्रीनशॉट निकालकर उसे गूगल लेंस से सर्च किया। हमें वीडियो से जुड़ी खबर दैनिक जागरण की वेबसाइट पर मिली। इस खबर को 10 जनवरी 2025 को प्रकाशित किया गया था। दी गई जानकारी के अनुसार, ‘गुजरात के अहमदाबाद के थलतेज में कक्षा 3 में पढ़ने वाली 8 साल की बच्ची की स्कूल में मौत हो गई। अचानक सीने में दर्द होने पर लड़की लॉबी की कुर्सी पर बैठ गई फिर नीचे गिर पड़ी। स्कूल स्टाफ द्वारा लड़की को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने जानकारी दी कि हार्ट बीट थम जाने की वजह से बच्ची की मौत हो गई। आशंका है कि बच्ची की कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई है।’

हमें वीडियो से जुड़ी जानकारी TV9 Bharatvarsh के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिली। 11 जनवरी 2025 को अपलोड वीडियो में बताया गया, ‘यह घटना गुजरात के अहमदाबाद की है। एक 8 साल की बच्ची की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।’

वीडियो से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें

जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने महाराष्ट्र के पालघर के स्कूल में हुई घटना के बारे में सर्च किया। हमें दैनिक जागरण की वेबसाइट पर एक खबर मिली। 20 नवंबर 2025 को प्रकशित खबर में बताया गया, ‘महाराष्ट्र के पालघर जिले में 13 साल की बच्ची के देर से स्कूल आने पर महिला टीचर ने छात्रा को 100 उठक-बैठक करने के लिए मजबूर किया था। इसके बाद बच्ची की हालत बिगड़ गई और मुंबई में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वालिव पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि टीचर को वसई क्षेत्र के सातीवली स्थित निजी स्कूल से हटा दिया गया है। टीचर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।’

इस घटना से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें।

हमने वीडियो को लेकर गुजराती जागरण के एसोसिएट एडिटर जीवन कपूरिया से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि यह वीडियो अहमदाबाद का है। यह घटना पुरानी है।

वीडियो को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। इस यूजर को फेसबुक पर 12 हजार लोग फॉलो करते हैं।

The post Fact Check : स्कूल में बच्ची की मौत का वीडियो गुजरात का है, महाराष्ट्र का नहीं appeared first on Vishvas News.

Copyright 2025. All right reserved. Nagar Varta Website Design by E- MEDIA Web & App - 7999906109
error: Content is protected !!