नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक बार फिर से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत को ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी के साथ देखा जा सकता है। वहीं, आस-पास मुस्लिम समुदाय के कई लोगों को भी देख सकते हैं। वीडियो को हाल का ही बताकर शेयर किया जा रहा है। 

विश्‍वास न्‍यूज एक बार पहले भी इस वीडियो की पड़ताल कर चुका है। दरअसल, मोहन भागवत और इलियासी की मुलाकात का यह वीडियो सितंबर 2024 का है। यह वीडियो उस वक्त का है, जब इलियासी के बेटे के रिसेप्शन में भागवत ने शिरकत की थी।

क्या है वायरल पोस्ट में ?

फेसबुक यूजर सतेंद्र जाटव ने 22 नवंबर को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “कितना पारिवारिक माहौल है। हिन्दू ख़तरे में नहीं है। संघी साथियों की पूरी सेटिंग हैं। ये समाज में नफरत फैलाकर राज करते हैं और मिल बांट कर खा रहे हैं।”

पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल वीडियो की अगस्त 2024 में भी पड़ताल की थी। उस वक्‍त इसी वीडियो को समान दावे के साथ फैलाया गया था। उस वक्त पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने गूगल लेंस के जरिए वायरल वीडियो के की- फ्रेम को सर्च किया था। 

सर्च में हमें डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी चीफ इमाम के नाम से बने लिंक्डइन अकाउंट पर इस कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें मिली थीं। 

करीब दो साल पहले पोस्ट की गई तस्वीरों के साथ में लिखा हुआ है, आरएसएस प्रमुख मोहन राव भागवत और अन्य गणमान्य व्यक्ति कल शाम मुख्य इमाम डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी के बेटे फैजान मुनीर के दावते वलीमा (रिसेप्शन) में शामिल हुए। 8 जुलाई 2023, वेस्टर्न कोर्ट, जनपथ नई दिल्ली। पोस्ट में कार्यक्रम की चार तस्वीरों को अपलोड किया गया है।

विश्‍वास न्‍यूज ने इसी आधार पर उस वक्‍त अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए की-वर्ड की मदद से गूगल ओपन सर्च किया था। सर्च में हमें  यूट्यूब चैनल Baravi Channel पर 1 दिसंबर 2023 को वायरल वीडियो अपलोड किया हुआ मिला।

विश्‍वास न्‍यूज ने पिछली पड़ताल के दौरान वायरल वीडियो से जुड़ी पुष्टि के लिए संघ के पूर्व प्रांत प्रचार प्रमुख, दिल्ली और वर्तमान में संघ की सहायक प्रकाशन सुरुचि प्रकाशन के अध्यक्ष राजीव तुली से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि वीडियो में मोहन भागवत के साथ बैठे शख्स ऑल इंडिया इमाम काउंसिल के इलियासी हैं। और यह करीब दो साल पुराना वीडियो है।

पिछली पड़ताल को विस्‍तार से नीचे पढ़ा जा सकता है। 

संघ प्रमुख मोहन भागवत से जुड़े फैक्ट चेक यहां पढ़े जा सकते हैं।

अब बारी थी फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर सतेंद्र जाटव की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि यूजर को साढ़े सात हजार लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: विश्‍वास न्‍यूज एक बार पहले भी इस वीडियो की पड़ताल कर चुका है। दरअसल, मोहन भागवत और इलियासी की मुलाकात का यह वीडियो सितंबर 2024 का है। यह वीडियो उस वक्त का है, जब इलियासी के बेटे के रिसेप्शन में भागवत ने शिरकत की थी।

The post Fact Check: संघ प्रमुख मोहन भागवत और अहमद इलियासी का पुराना वीडियो फिर से हुआ वायरल  appeared first on Vishvas News.

Copyright 2025. All right reserved. Nagar Varta Website Design by E- MEDIA Web & App - 7999906109
error: Content is protected !!