नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की सरकार बन चुकी है। नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। इस बीच सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उनके साथ उनकी पत्नी राजश्री यादव भी नजर आ रही हैं। वीडियो में कुछ अन्य लोग भी देखे जा सकते हैं। कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि तेजस्वी का यह वीडियो बिहार चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद का है।
विश्वास न्यूज ने इसकी जांच की तो सामने आया कि तेजस्वी का यह वीडियो सितंबर 2025 का है। जब ‘वोटर अधिकार’ यात्रा के समापन के बाद तेजस्वी यादव अपनी पत्नी और बहन के साथ मरीन ड्राइव पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने युवाओं से बातचीत की और डांस भी किया था। उसी वीडियो को अब चुनाव नतीजों के बाद का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट?
इंस्टाग्राम यूजर adarshyadav.98 ने 21 नवंबर 2025 को वायरल पोस्ट को शेयर किया है और कैप्शन लिखा है,’चुनाव हारने के बाद युवाओं के बीच में तेजस्वी और उनकी पत्नी।’
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया। पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखें।

पड़ताल
वायरल दावे की जांच के लिए हमने कीवर्ड से इस बारे में गूगल पर सर्च किया। वीडियो @ZeeBiharJharkhand के यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 2 सितंबर 2025 को अपलोड किया गया है। वीडियो को मरीन ड्राइव का बताया गया है, जब तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री और बहन रोहिणी के साथ पहुंचे थे।
दैनिक जागरण की वेबसाइट पर वीडियो से जुड़ी खबर मिली। 2 सितंबर 2025 को प्रकाशित खबर में बताया गया, ”वोटर अधिकार’ यात्रा की थकान उतारने के लिए तेजस्वी ने जेपी गंगा पथ पर परिवार और दोस्तों के साथ जमकर मस्ती की। रात को तेजस्वी भोजपुरी गाने पर अपने भांजों के साथ ठुमके लगाते दिखे। तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने इस मजेदार पल को इंटरनेट मीडिया पर शेयर किया।’
रोहिणी आचार्य ने वायरल वीडियो से जुड़े कई वीडियो अपने एक्स हैंडल पर 2 सितंबर 2025 को शेयर किए थे।
वीडियो से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें।
हमने दैनिक जागरण पटना के चीफ रिपोर्टर जितेंद्र कुमार के साथ पोस्ट को शेयर किया। उन्होंने हमें बताया कि वीडियो चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले का है।
अंत में हमने वीडियो को शेयर करने वाले यूजर को स्कैन किया। पता चला कि यूजर को 7 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यूजर एक खास विचारधारा से जुड़ी पोस्ट शेयर करता है।
The post Fact Check: बिहार चुनाव नतीजों से पहले का है युवाओं के साथ बैठे तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी का वायरल वीडियो appeared first on Vishvas News.
